Hindi News Portal
खेल

टीम इंडिया, खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित BCCI

मुंबईः 1 जून से शुरू होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आज इंग्लैंड रवाना होगी. मंगलवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने मैनचेस्टर में आतंकवादी हमले के मद्देनजर इंग्लैंड में भारतीय टीम की सुरक्षा को लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के पास चिंता जतायी है. बोर्ड के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं जब जागा तो पहली बात जो मुझे इन हमलों के बारे में पता चला. हमने भारतीय टीम के दौरे, उनके ठहरने के स्थान और खेल स्थलों को लेकर चिंता व्यक्त की थी. आईसीसी का आभार उसने दो घंटे के अंदर जवाब दे दिया. वे हमारी चिंता से प्रति संवेदनशील हैं. ’’
बोर्ड के कार्यवाहक सचिव ने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर ये हमले आतंकी हमले की प्रकृति के हैं. इससे इस धरती का कोई भी व्यक्ति प्रभावित हो सकता है. इस तरह की सुरक्षा चिंताएं अधिक गहरी है. हालांकि टीम के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. ’’

इसके अलावा बीसीसीआइ के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना ने कहा कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड लगातार आइसीसी से इस मामले को लेकर संपर्क में है और इस बारे में भ्रष्टाचार रोधी इकाई के प्रमुख और दिल्ली पुलिस के पूर्व कमिश्नर नीरज कुमार से परामर्श किया गया है जो मंगलवार रात इंग्लैंड के लिए रवाना हुए. आपको बता दें कि पूर्व आईपीएस नीरज कुमार पिछले साल भारत की मेजबानी में हुए टी-20 विश्व कप के दौरान सुरक्षा प्रमुख थे. चैंपियंस ट्रॉफी आइसीसी का विश्व कप के बाद दूसरा बड़ा टूर्नामेंट है. गौरतलब है कि एक जून से शुरू होने वाले आईसीसी चैंपियन्स ट्राफी टूर्नामेंट में भारत अपना पहला मैच चार जून को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा.

ज़ी न्यूज़ डेस्क

24 May, 2017

भारत ने चौथा टेस्ट 5 विकेट से जीता, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त
हॉकी5एस विश्व कप में भारत ने केन्या को 9-4 से हराया
उत्तम सिंह के 3 गोल मदद की
प्रधानमंत्री मोदी ने नाशिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सत का शुभारम्भ किया
प्रधानमंत्री ने रामायण से, विशेषकर वह अंश सुने , जिसमें भगवान राम के अयोध्या लौटने का वर्णन है।
प्रधानमंत्री मोदी ने नाशिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सत का शुभारम्भ किया
प्रधानमंत्री ने रामायण से, विशेषकर वह अंश सुने , जिसमें भगवान राम के अयोध्या लौटने का वर्णन है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव 29वें आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ करेंगे
3 जनवरी से शुरू होगा , 400 खिलाड़ी होंगे शामिल