Hindi News Portal
अपराध

हाईवे दुष्कर्म कांड में हरियाणा के एक्सल गैंग का हाथ , दो लोगो को हिरासत मै

नोएडा। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर स्थित जेवर में स्टेट हाईवे पर 6 दरिदों ने लाखों की लूट के बाद कार सवार परिवार को बंधक बनाकर चार महिलाओं से दुष्कर्म किया और विरोध करने पर परिवार के मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी। हैवानियत मृतक की मां, बहन, भाभी और पत्नी से की गई। -
सामूहिक दुष्कर्म के पीडितो से पूछताछ के बाद एसटीएफ इसी नतीजे पर पहुंची की हरियाणा के एक्सल गैंग का हाथ है। पीड़ितों ने एसटीएफ को बताया है कि तीन बदमाश आपस में हरियाणवी में बात कर रहे थे। उन्होंने एक बदमाश जसवीर का नाम भी लिया था।
एसटीएफ का मानना है कि घटना के मास्टर माइंड हरियाणा के होंगे, लेकिन उन्हें स्थानीय बदमाशों का साथ मिला है। पीड़ितों ने बताया कि दो बदमाश स्थानीय भाषा में बात कर रहे थे।
पीड़ितों का कहना है कि कार का टायर पंक्चर होने पर एक रिश्तेदार को बाइक से आने के लिए फोन किया था। इसी बीच बदमाशों ने बंधक बना लिया। उधर, रिश्तेदार ने मोबाइल बंद हो जाने पर घटना की जानकारी जेवर पुलिस को दी और खुद जेवर पुलिस के साथ पीड़ितों को खोजते हुए स्टेट हाईवे पर आया। घटनास्थल के पास लाइट जलाने पर आरोपी पुलिस के सामने ही पैदल भाग गए।
ग्रेटर नोएडा के जेवर थाना इलाके के साबौता गांव के पास बुधवार रात चलती कार का टायर पंचर करके लूट और गैंगरेप मामले में पुलिस ने पीड़ित महिला के बयानों के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लिया है. बृहस्पतिवार देर रात इनको हिरासत में लिया गया. फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है.

हरियाणा से संपर्क में एसटीएफ

जेवर कांड के आरोपियों को पकड़ने के लिए एसटीएफ हरियाणा पुलिस के संपर्क में है। हरियाणा में सड़क पर वाहन रोककर लूटपाट करने वालों का रिकार्ड मांगा गया है।

एक्सप्रेस वे के लुटेरे भी रडार पर

मथुरा और आगरा क्षेत्र में एक्सल गैंग ने लूट की कई घटनाओं को अंजाम दिया है। एसटीएफ ने मथुरा और आगरा पुलिस से ऐसी घटनाओं का विवरण मांगा है। साथ ही पलवल में पिछले दिनों फार्म हाउस में लूटपाट के बाद हुए दुष्कर्म की घटना की जानकारी भी अलीगढ़ पुलिस से मांगी गई है।

एसटीएफ की नोएडा यूनिट को जांच में लगाया गया है। इस तरह की पूर्व में हुई घटनाओं में शामिल बदमाशों की घटना के वक्त की लोकेशन निकाली जा रही है। साथ ही हरियाणा पुलिस के संपर्क में टीम है। जल्द पर्दाफाश करने का प्रयास चल रहा है।

- अमिताभ यश, आइजी एसटीएफ

मथुरा और आगरा पुलिस नोएडा पुलिस के संपर्क में है। हाईवे पर लूट करने वाले बदमाशों का रिकार्ड निकाला जा रहा है। साथ ही यमुना एक्सप्रेस वे पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है।

-अजय आनंद, एडीजी आगरा जो

बुलंदशहर कांड के बाद पुलिस के दामन पर कभी न मिटने वाला एक और दाग लग गया। हाईवे पर 6 दरिदों ने लाखों की लूट के बाद कार सवार परिवार को बंधक बनाकर चार महिलाओं से दुष्कर्म किया और विरोध करने पर परिवार के मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी। हैवानियत मृतक की मां, बहन, भाभी और पत्नी से की गई। -

-

 

26 May, 2017

होटल के कमरे में संग्धित अवस्था में युवती का शव मिला हत्या के पहले अर्धनग्न कर पीटा
पीएम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
अंडरवर्ल्ड डॉन से नेता बने अरुण गवली को समय से पहले जेल से रिहाई मिलेगी,
HC ने जारी किया आदेश
पुलिस ने आरजीपीवी के पूर्व कुलपति, रजिस्ट्रार और फाइनेंस कंट्रोलर भगोड़े घोषित
करोड़ रुपए प्राइवेट अकाउंट में ट्रांसफर करने का आरोप था ।
पूर्व IPS संजीव भट्ट दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा
ड्रग-प्लांटिंग मामले में 1996 के अपराधों का दोषी
बिग बॉस विजेता मुनव्वर फारूकी हिरासत में हुक्का पार्लर में पकड़े गए
कोटपा के तहत मामला दर्ज किया गया है