Hindi News Portal
मनोरंजन

पेशावर मै भारतीय फिल्म स्टार दिलीप कुमार की सौ साल से भी पुरानी खानदानी हवैली गिरगई

पेशावर: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेत और दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित दिलीप कुमार एक और तो अपनी बीमारी से परेशान है वही उनके के लिए गुरुवार को एक बुरी खबर आई की पाकिस्तान में स्थित तकरीबन एक सदी पुराना पैतृक मकान ढह गया है। जिसको की पाकिस्तान के पुरातत्व विभाग ने 2014 में इसे राष्टीय धरोहर घोषित किया था। प्रशासन का कहना है कि इस जगह पर इसी तरह का एक और मकान जल्द ही बनाया जाएगा। सांस्कृतिक विरासत परिषद के महासचिव शकील वहीदुल्ला के मुताबिक ऐतिहासिक किस्सा ख्वानी बाजार के निकट मोहल्ला खुदा दाद स्थित इस मकान का सामने वाला हिस्सा और दरवाजा ही बाकी बचा है। शहर के गणमान्य लोगों ने ऐतिहासिक स्थल के संरक्षण में लापरवाही के लिए खैबर पख्तूनख्वा सरकार की आलोचना की है। पकिस्तान मै कुछ वक्त पहले दिलीप कुमार के इस घर पर कोर्ट में केस भी चल रहा था। बता दें कि अपने जमाने के प्रसिध्द भारतीय फिल्म स्टार रहे दिलीप कुमार (युसुफ खान ) का जन्म 11 दिसंबर को 1922 में पाकिस्तान के पेशावर में हुआ था। इसके बाद पिता वर्ष 1930 में लेकर भारत में मुंबई लेकर आ गए और उन्होंने फिल्मों में काम करना शुरु कर दिया। इसके बाद वह यहीं बस गए। दिलीप कुमार का रुझान भी फिल्मों की ओर बढ़ने लगा। उन्होंने अपने किरयर में 'देवदास' और 'मुगल-ए-आजम' जैसी कई बेहतरीन फिल्में दीं। उन्हें वर्ष 1998 में पाकिस्तान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'निशान-ए-इम्तियाज' भी नवाजा जा चुका है।

 

फाइल फ़ोटो 

16 June, 2017

IPL में पति सट्टा में, डेढ़ करोड़ हार गया तो पत्नी ने आत्महत्या की
13 लोगों से 1.5 करोड़ रुपए का कर्ज लिया था।
अक्षय कुमार की नई फिल्म सरफिरा 12 जुलाई को होगी रिलीज
छोटे मियां रिलीज ईद 2024 पर रिलीज होगी.
दुनियाभर में सालार फिल्म 600 करोड़ क्लब का हिस्सा बनी दमदार कलेक्शन के साथ प्रभास के नाम हुआ ये रिकॉर्ड
साल की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन चुकी है
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत क्या 2024 लोकसभा चुनाव लड़ेंगी ? पिता ने दिया बड़ा अपडेट
किस सीट से खड़ी होंगी तब उन्होंने कहा कि यह फैसला तो पार्टी लेगी।
बॉलीवुड अभिनेत्री सायरा बानो ने पीएम मोदी से मुलाकात की , शेयर की तस्वीरें
सिनेमा की दुनिया में उनके बेहतरीन काम ने कई पीढ़ियों को बहुत सिखाया है