Hindi News Portal
व्यापार

HDFC बैक का धमाका एक मिस्ड काल से आपका मोबाईल 500 तक चार्ज होगा

नई दिल्ली:जब आपको कही पर जरूरी बात करना हो या कही किसी को जरूरी समाचार देना हो और आपके पास पर्याप्त बैलेंस नही या खतम हो गया हो तो आप अपने आपको कितना कोसते है और आसपास कोई रिचार्ज करने की दुकान भी नहीं होती है. लेकिन अब चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि एक मिस्ड कॉल से आपके मोबाइल में 500 रुपए तक का बैलेंस आ सकता है. इसके लिए किसी तरह का ऐप भी डाउन लोड करने के जरूरत नहीं पड़ेगी. लेकिन इस सेवा के लिए एक शर्त यह है कि मोबाईल धारक को एचडीएफसी बैंक का खाताधारक होना आवश्यक है अगर आप इस बैंक के खाताधारक हैं तो आप 7308080808 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर मोबाइल को रिचार्ज कर सकते हैं.
क्या करना है सबसे पहले
1-सबसे पहले यूजर को अपना नंबर ऐक्टिवेट करने के लिए एक मैसेज भेजना होगा और यह भी बताना होगा कि कितने रुपए का रिचार्ज कराना है. इसके लिए 7308080808 नंबर पर ACT <Operator Name> <Last 5 digits of Account Number> मैसेज भेजें.
2- मैसेज भेजते ही सेवा एक्टिवेट कर दी जाएगी. इतना ही नहीं अपने नंबर के अलावा यहां पर 5 और नंबर भी जोड़े जा सकते हैं. इन नंबरों को एक्टिवेट करने के लिए Mobile Number> <Operator Name> <Last 5 digits of Account Number> मैसेज 7308080808 नंबर पर भेजें.

3- इसके बाद जब भी आप अपने नंबर को रिचार्ज करना चाहें बस 7308080808 एक मिस्ड कॉल कर दें. और आप 10 से 500 रुपए तक का रिचार्ज करा सकता है. हालांकि डिफाल्ट 50 रुपए तक रिचार्ज होता है.
5- जैसे ही यूजर मिस्ड कॉल करेगा उसका मोबाइल रिचार्ज कर दिया जाएगा और उसके एचडीएफसी अकाउंट से पैसा काट लिया जाएगा.
6- खास बात यह है कि इसके लिए यूजर को अपना डाटा खर्च करने की जरूरत नहीं मतलब किसी को भी इंटरनेट, एप और वॉलेट की जरूरत नहीं पड़ेगी.


सौजन्य ;खबरएनडीटीवी.काँम

21 June, 2017

एचडीएफसी बैंक का शुद्ध मुनाफा 34% बढ़ा, ब्याज से होने वाली आमदनी में 24.5% का इजाफा
पहले वित्तीय वर्ष 2023 में 19 रुपए का लाभांश दिया था।
IBFAN की जांच से बड़ा खुलासा नेस्ले कम्पनी भारत में बेचे जाने वाले शिशु आहार में चीनी अधिक मिलाती है
यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, स्विट्जरलैंड और अन्य देशों में ऐसे प्रोडक्ट चीनी-मुक्त हैं।
समोसे में कंडोम, पत्थर और तंबाकू निकले .. कर्मचारियों के उड़े होश;
वजह जानकर माथा पकड़ लेंगे आप
माफी मांगने पहुंचे बाबा रामदेव को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, आपने हर सीमा लांघ दी
अदालत ने कहा कि एक हफ्ते में जवाब दाखिल कीजिए।
भारत की ऑटो इंडस्ट्री अगले 5 साल में दुनिया में नंबर 1 होगी: केंद्रीय मंत्री गडकरी
“हम अपने काम के दम पर लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।”