Hindi News Portal
मनोरंजन

भारती सिंग अब कपिल शर्मा के साथ नजर आयगी , कृष्णा का साथ छोड़ा

मुंबई : पिछले कई दिनों से ख़राब दौर से गुजर रहे स्टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा के लिए शायद अच्छे दिन लोट रहे है कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच हुई लड़ाई के बाद उनकी टीम के अली असगर, चंदन प्रभाकर और सुगंधा मिश्रा जैसे अच्छे कलाकारों ने भी उनका साथ छोड़ दिया। इसके बाद से ही कपिल के शो की टीआरपी गिरती जा रही है, इसी के साथ कपिल के लिए हाल ही में एक बुरी खबर आई थी कि सुनील, अली, सुगंधा और चंदन ने अब उनके प्रतिद्वंदी कृष्णा अभिषेक से हाथ मिला लिया है। वहीं दूसरी तरफ कपिल शर्मा भी कहां इतनी आसानी से हार मानने वालों में से हैं, वह भी अब कृष्णा को कड़ी टक्कर देने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। दरअसल हाल ही में खबर आई है कि जहां कपिल के साथी कलाकारों ने कृष्णा से हाथ मिला लिया है वहीं अब कृष्णा की करीबी दोस्त और शो की पार्टनर भारती सिंह ने कपिल शर्मा के साथ हाथ मिलाया है।

खबरों के मुताबिक कृष्णा के साथ दर्शकों को गुदगुदाने वालीं भारती सिंह और ब्वॉयफ्रेंड हर्ष लिंबाचिया भी उनके अब कपिल के शो मे नजर आ सकते हैं। सूत्रों के अनुसार भारती और हर्ष से बातचीत फाइनल स्टे ज पर ही है। भारती पहले भी कपिल के साथ कामेडी सर्कस में साथ काम कर चुके है |भारती को और उनके ब्वॉयफ्रेंड हर्ष लिंबाचिया के साथ सेलेब्रिटी डांस रिएलिटी शो 'नच बलिए 8' में भी साथ देखा जा चुका है |
और खबर यह भी है कि कपिल के साथ अब इस शो में उनका साथ छोड़ कर जा चुके पुराने कलाकार चंदन प्रभाकर भी लौट कर आने वाले है क्योकि ये दोनों कॉलेज के वक्त से ही काफी अच्छे दोस्त हैं।

 

29 June, 2017

लिव-इन में रहने वाले यू ट्यूबर्स ने सातवीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या की
पुलिस ने शवों को सिविल अस्पताल भेज दिया
IPL में पति सट्टा में, डेढ़ करोड़ हार गया तो पत्नी ने आत्महत्या की
13 लोगों से 1.5 करोड़ रुपए का कर्ज लिया था।
अक्षय कुमार की नई फिल्म सरफिरा 12 जुलाई को होगी रिलीज
छोटे मियां रिलीज ईद 2024 पर रिलीज होगी.
दुनियाभर में सालार फिल्म 600 करोड़ क्लब का हिस्सा बनी दमदार कलेक्शन के साथ प्रभास के नाम हुआ ये रिकॉर्ड
साल की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन चुकी है
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत क्या 2024 लोकसभा चुनाव लड़ेंगी ? पिता ने दिया बड़ा अपडेट
किस सीट से खड़ी होंगी तब उन्होंने कहा कि यह फैसला तो पार्टी लेगी।