Hindi News Portal
मनोरंजन

“Mom” श्रीदेवी के अभिनय से सजी मजबूत और सशक्त फिल्म

माँ को भगवान ने बनाया है परन्तु उसमे वो सारी खूबी दी है जो अपने बच्चो के लिए वक्त आने पर कूछ भी कर सकती है चाहे किसी भी चीज से लड़ सकती है यही चीज इस फिल्म की दिखाई गई है | वह आचल में प्यार और गुस्सा दोनों रखती ममतामयी मां मां अगर ठान ले तो अपने बच्चों की खातिर वह कुछ भी कर गुजर सकती है. यही, रवि उदयवार की फिल्म की कहानी है. ऐसा बहुत ही कम मौकों पर होता है जब बॉलीवुड कहानी से लेकर अभिनय तक सब के साथ न्याय किया गया है फिल्म में डायरेक्टर ने मेहनत की है. इस बात को इससे समझा जा सकता है कि कहानी काफी स्वाभाविक होते हुए भी, दर्शको को बांधे रखती है. श्रीदेवी ने एक और शानदार फिल्म अपने नाम दर्ज कर ली है. और उनकी यह 300 फिल्म है | जिस्मी उन्होंने यह बताता दिया है की उनकी अभिनय क्षमता को कम नही आंके युवा पीड़ी के सामने मजबूती से जमी हुई है | फिल्म में श्रीदेवी की सोतेली माँ और स्कूल टीचर की भूमिका है. जो अपने पति और बेटियों के साथ शांति भरा जीवन जी रही होती है. लेकिन क्लास में एक स्टुडेंट टीचर की बेटी को गंदा क्लिप भेज देता है और टीचर उसके मोबाइल को खिड़की से बाहर फेंक देती है. बस इसके बाद उस लड़के को बात चुभ जाती है. मां-बेटी के बीच का खिंचाव रिश्ते में दिखता है. लेकिन वैलेंटाइंस डे पर जब वह बेटी पार्टी में जाती है तो उसके साथ कुछ ऐसा होता है कि सब की जिंदगी में तूफान आ जाता है. फिर एक मां अपनी बेटी का बदला लेने के लिए निकलती है और उस हद तक गुजर जाती है जिसके बारे में पुलिस अधिकारी से लेकर बड़े-बड़े अफसर तक सोच नहीं पाते. फिल्म की कहानी पहले ही सीन ही दर्शको को बांधे रखती है. कहानी की पृष्ठभूमि दिल्ली की है. नाइट पार्टी से लेकर यंगस्टर्स की लाइफ को इसमें केंद्र में रखा गया है. फिल्म की कहानी निर्भया कांड की यादें ताजा करा देती हैं, और रौंगटे खड़ा करने का काम करती है.
श्रीदेवी ने एक बार फिर सिद्ध कर दिया है कि वे एक जानदार अभिनेत्री हैं. फिल्म में उनकी एक्टिंग कमाल की हैं. उन्होंने टीचर और एक मां के कैरेक्टर को इतने मंजे हुए अंदाज में निभाया है कि वह दिल को छू जाता है. स्क्रीन पर उनकी मजबूत मौजूदगी देखकर अच्छा लगता है. अक्षय खन्ना का पुलिस अधिकारी का कैरेक्टर ठीक-ठाक है. फिल्म का एक केरेक्टर दरियागंज का प्रायवेट जासूस के रोल में नवाजुद्दीन सिद्दीकी जिनका का रोल छोटा लेकिन काफी महत्वपूर्ण है, और उनकी यह खासियत है कि वह अपनी छाप अच्छे से छोड़ जाते हैं. अदनान और सजल का काम भी अच्छा है.

फिल्म विषय आधारित होने के बावजूद कहीं बोर नहीं करती है |
फिल्म: मॉम ,डायरेक्टरः रवि उदयवार ,कलाकारः श्रीदेवी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, अक्षय खन्ना, अदनान सिद्दीकी और सजल अली

09 July, 2017

लिव-इन में रहने वाले यू ट्यूबर्स ने सातवीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या की
पुलिस ने शवों को सिविल अस्पताल भेज दिया
IPL में पति सट्टा में, डेढ़ करोड़ हार गया तो पत्नी ने आत्महत्या की
13 लोगों से 1.5 करोड़ रुपए का कर्ज लिया था।
अक्षय कुमार की नई फिल्म सरफिरा 12 जुलाई को होगी रिलीज
छोटे मियां रिलीज ईद 2024 पर रिलीज होगी.
दुनियाभर में सालार फिल्म 600 करोड़ क्लब का हिस्सा बनी दमदार कलेक्शन के साथ प्रभास के नाम हुआ ये रिकॉर्ड
साल की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन चुकी है
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत क्या 2024 लोकसभा चुनाव लड़ेंगी ? पिता ने दिया बड़ा अपडेट
किस सीट से खड़ी होंगी तब उन्होंने कहा कि यह फैसला तो पार्टी लेगी।