Hindi News Portal
खेल

रवि शास्त्री को मिली टीम इंडिया के मुख्य कोच की जिम्मेदारी, जहीर खान गेंदबाजी कोच होंगे

मुबई :  रवि शास्त्री को टीम इंडिया का अगला कोच चुना गया है। उनका कार्यकाल दो साल तक रहेगा। बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना ने इस बात की पुष्टि कर दी। उन्होंने बताया कि जहीर खान टीम के गेंदबाजी कोच होंगे। विदेशी दौरों पर राहुल द्रविड़ टीम के बल्लेबाजी सलाहकार होंगे।सोमवार को समिति के तीनों सदस्यों सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण और सचिन तेंदुलकर ने 5 उम्मीदवारों के इंटरव्यू लिए थे। लेकिन कोच के नाम की घोषणा नहीं की गई थी। कोच के मुद्दे पर कप्तान विराट कोहली से बात के बाद अंतिम फैसला लेने की बात कही गई थी।
सोमवार को पांच उम्मीदवारों का इंटरव्यू हुआ था। इस दौरान क्रिकेट एडवायजरी कमिटी के साथ अमिताभ चौधरी और बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी भी मौजूद थे। सचिन तेंदुलकर और रवि शास्त्री इंडरव्यू में लंदन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े थे लेकिन सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण मुंबई में ही थे। ये पांच उम्मीदवार थे रवि शास्त्री, रिचर्ड पाइबस, टॉम मूडी, वीरेंद्र सहवाग और लालचंद राजपूत।
इंटरव्यू के बाद सीएसी कमेटी और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि सभी उम्मीदवारों का प्रजेंटेशन बढ़िया रहा हालंकि इसमें कुछ भी नया नहीं था। गौरतलब है कि रवि शास्त्री और टॉम मूडी ने एक साल पहले भी टीम इंडिया के पूर्व कोच अनिल कुंबले के साथ इंटरव्यू दिया था। उस समय क्रिकेट सलाहकार समिति ने रवि शास्त्री और टॉम मूडी को खारिज कर अनिल कुंबले को टीम इंडिया का कोच चुना था।
शास्त्री ने अगस्त 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 1-3 की हार के बाद टीम निदेशक का पद संभाला था और वे ट्वेंंटी-20 विश्व कप तक इस पद पर रहे थे। उस दौरान टीम इंडिया ने इंग्लैंड को इंग्लैंड में वन-डे सीरीज में पहली बार हराया था। ट्वें टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का उसी के घर में सफाया किया था। श्रीलंका में 22 सालों में पहली बार टेस्ट सीरीज जीती थी। अपने घर में दक्षिण अफ्रीका को टेस्ट सीरीज में हराया था।

12 July, 2017

भारत ने चौथा टेस्ट 5 विकेट से जीता, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त
हॉकी5एस विश्व कप में भारत ने केन्या को 9-4 से हराया
उत्तम सिंह के 3 गोल मदद की
प्रधानमंत्री मोदी ने नाशिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सत का शुभारम्भ किया
प्रधानमंत्री ने रामायण से, विशेषकर वह अंश सुने , जिसमें भगवान राम के अयोध्या लौटने का वर्णन है।
प्रधानमंत्री मोदी ने नाशिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सत का शुभारम्भ किया
प्रधानमंत्री ने रामायण से, विशेषकर वह अंश सुने , जिसमें भगवान राम के अयोध्या लौटने का वर्णन है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव 29वें आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ करेंगे
3 जनवरी से शुरू होगा , 400 खिलाड़ी होंगे शामिल