Hindi News Portal
मध्यप्रदेश

हार्दिक पटेल का मंदोसर में शक्ति प्रदर्शन मे सेकडो वाहन शामिल

मंदसौर। मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में पाटीदार समाज की बहुतायत होने के साथ-साथ क्षेत्र में अच्छी पकड़ भी है। इसी का फायदा उठाते हुए गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने रविवार को प्रदेश के इस क्षेत्र में अपनी राजनीतिक ताकत दिखाते हुए अपनी राजनीति का आगाज किया। हार्दिक पटेल रविवार को सुबह सैकड़ों वाहनों के काफिले के साथ मंदसौर पहुंचे और पाटीदार समाज के लोगों से चर्चा की। बताया जा रहा है कि करीब तीस सौ से अधिक वाहन उनके साथ थे और वे उदरपुर से सडक़ के रास्ते कारों से मंदसौर पहुंचे थे।

बता दें कि किसान आंदोलन के बाद हार्दिक पटेल का रविवार को मंदसौर का दूसरा दौरा था। इससे पहले भी किसान आंदोलन में मारे गए किसानों के परिजनों से मिलने के लिए उन्होंने मंदसौर आने की कोशिश की थी, लेकिन रास्ते में ही रोककर उन्हें गिरफ्तार कर वापस भेज दिया गया था। किसान आंदोलन की आग को भडक़ाने के लिए रविवार को सुबह 11 बजे करीब तीन सौ से अधिक वाहनों के काफिले के साथ उदयपुर के रास्ते मंदसौर पहुंचे। इस दौरान प्रदेश के पाटीदार समाज के लोगों ने भी उनका जगह-जगह जोरदार स्वागत किया। वहीं, प्रशासन ने भी हार्दिक पटेल की इस यात्रा को लेकर भारी संख्या में सुरक्षा व्यवस्था की और जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया, ताकि किसी तरह का उपद्रव न हो सके। मंदसौर के पिपलिया मंडी विधानसभा क्षेत्र के नारायणगढ़ में समाज के लोगों को संबोधित किया और सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए उनका साथ देने का आश्वासन दिया। मध्यप्रदेश में अपनी राजनीति को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से उन्होंने अपने काफिले के साथ पूरे क्षेत्र का दौरा किया और समाज के लोगों से मिलकर उनका साथ मांगा। किसान आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के परिजनों से मुलाकात के बाद हार्दिक पटेल अपने काफिले के साथ वापस उदयपुर लौट गए।

 

17 July, 2017

देश की जनता अपना अमूल्य मत इंडी गठबंधन को देकर खराब नहीं करेगी - डॉ. नरोत्तम मिश्रा
इंडी गठबंधन बेल और जेल वाले नेताओं का जमावड़ा है,
कूनो राष्ट्रीय उद्यान मै चीतों की वजह से आदिवासियों की जिंदगी बदल रही ,
सहरिया जनजाति के लिए आरक्षित श्योपुर के कराहल ब्लाक से रिपोर्ट
नागौद के नाराज भाजपा विधायक को मनाने प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे
सिद्धार्थ कुशवाहा कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं
अमित शाह ने छिंदवाड़ा में ऊंट खाना स्थित राम मंदिर में दर्शन किए
रोड शो हुआ, और पार्टी के नेताओं को जीत का मंत्र भी दिया।
राजगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार के माथे पर मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य बनाने का कलंक है :शिवराज
पूर्व मुख्यमंत्री ने राजगढ़ लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी रोडमल नागर के समर्थन में जनसभा और नामांकन दाखिल कार्यक्रम में हुए शामिल। -