Hindi News Portal
खेल

महिला विश्व कप में Ind vs Eng: इंग्लैंड बना विश्वं चैंपियन, भारत जीतने से एक बार फिर चूका,

लंदन: महिला विश्व कप फ़ाइनल में इंग्लैंड ने भारत को 9 रन से हराकर ख़िताब जीत लिया। इंग्लैंड के लिए श्रबसोल ने 6 विकेट लिए। भारत को जीत के लिए 229 रन बनाने थे लेकिन पूरी टीम 48.4 ओवर में 219 पर ढेर हो गई। इस तरह उसके हाथ से पहली बार विश्व विजेता बनने दूसरा मौका चला गया। भारतीय महिला टीम एक समय तक इस लक्ष्य को हासिल करती दिख रही थी, लेकिन अंत में इंग्लैंड ने लगातार विकेट लेते हुए उसे ऐतिहासिक जीत से महरूम रखा और भारत के हाथ से जीता-जीताया मैच छीन लिया। भारत के लिए सलामी बल्लेबाज़ पूनम राउत ने सार्वधिक 86 रन बनाए जबकि सेमीफाइनल में शताकीय पारी खेलने वाली हरमनप्रीत कौर ने 51 रनों का योगदान दिया। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी की। अंत में वेदा कृष्णामूर्ति ने 35 रनों का पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो पाईं।

इसके पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 228 रन बनाए थे। भारत के लिए झूलन गोस्वामी ने सर्वाधिक तीन पूनम यादव ने दो विकेट लिए। मेज़बान के लिए नताली स्काइवर ने 51 और सारह ने 45 और ब्रंट ने 34 रन बनाए।

 

24 July, 2017

भारत ने चौथा टेस्ट 5 विकेट से जीता, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त
हॉकी5एस विश्व कप में भारत ने केन्या को 9-4 से हराया
उत्तम सिंह के 3 गोल मदद की
प्रधानमंत्री मोदी ने नाशिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सत का शुभारम्भ किया
प्रधानमंत्री ने रामायण से, विशेषकर वह अंश सुने , जिसमें भगवान राम के अयोध्या लौटने का वर्णन है।
प्रधानमंत्री मोदी ने नाशिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सत का शुभारम्भ किया
प्रधानमंत्री ने रामायण से, विशेषकर वह अंश सुने , जिसमें भगवान राम के अयोध्या लौटने का वर्णन है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव 29वें आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ करेंगे
3 जनवरी से शुरू होगा , 400 खिलाड़ी होंगे शामिल