Hindi News Portal
मध्यप्रदेश

कांग्रेस नेता नूरी खान ने जपा ऊं नम: शिवाय, काजी ने कहा पॉलिटिकल स्टंट

उज्जैन :  

उज्जैन : कांग्रेस नेत्री नूरी खान एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से काजी के निशाने पर आ गई हैं. इसमें वह ऊं नम: शिवाय का जप करते हुए दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो को उन्हों ने 'तो आज कर दो फतवा जारी' शीर्षक के साथ सोशल मीडिया पर भी पोस्टड किया था. इस विवाद के बाद नूरी ने कहा कि देश की एकता के लिए जो जरूरी होगा, मैं वो करूंगी.

दरअसल मामला दो दिन पुरान है. मंगलवार को अखिल भारतीय कांग्रेस सदस्य नूरी खान ने भगवा वस्त्र धारण कर हिंदू धर्माचार्यों के साथ एक रथ यात्रा में हिस्साा लिया था. रथ यात्रा में उन्हों ने 'ऊं नम: शिवाय' का जप करने के साथ ही सुख-समृद्धि की प्रार्थना भी की. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि इस दौरान वह हाथ में माइक लेकर ऊं नम: शिवाय का जप कर रही हैं, उनके पीछे हिंदू धर्माचार्यों के अलावा भगवान भोलेनाथ के भेष में एक कलाकार चल रहा है.
यात्रा के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट और वीडिया भी जारी किया, जिसे लेकर बवाल खड़ा हो गया है. शहर काजी ने इसे नूरी खान का पॉलीटिकल स्टंट बताया है. मीडिया रिपोटर्स के अनुसार नूरी खान ने 'तो आज कर दो फतवा जारी' शीर्षक के साथ जारी पोस्ट में लिखा कि धर्म के ठेकेदार तय नहीं करेंगे कि अच्छा हिंदू कौन या अच्छा मुसलमान कौन. न केसरिया तेरा है न हरा मेरा है. न भगवा रंग किसी के बाप का है, न हरा रंग. मैंने भगवा रंग भाईचारे और एकता के लिए पहना है. मजहब बैर रखना नहीं सिखाता.
उन्होंेने यह भी कहा कि ऊं नम: शिवाय का जन करने से इस्लाम को कोई खतरा नहीं है. इस मामले में शहर काजी खलीकुर्रेहमान ने कहा कि यात्रा का मकसद अगर हिंदू-मुस्लिम एकता है तो बहुत बढ़िया है. मगर जप करना धर्म का विषय है. साथ जाना अलग बात है. नूरी के जप से धार्मिकता का कोई लेना-देना नहीं. ये महज राजनीतिक स्टंट है. उनकी पोस्ट 'तो आज जारी कर दो फतवा जारी" उनकी नादानी है. मैं इसे अच्छा नहीं मानता. फतवे का इससे क्या लेना-देना.

जिस रथयात्रा में नूरी खान शामिल हुई थी वह वाल्मीकि धाम के संस्थापक संत उमेशनाथ महाराज के नेतृत्व में 'ऊं नम: शिवाय जप यात्रा' पशुपति नाथ मंदिर से प्रारंभ होकर महाकाल मंदिर पहुंची थी. यात्रा के बाद नूरी खान ने मोक्षदायिनी शिप्रा नदी की दुदर्शा पर भी पीड़ा व्यक्त की. एक वीडियो के जरिये शिप्रा शुद्धिकरण के लिए 12 अगस्त को जल सत्याग्रह करने का ऐलान किया.

 


सौजन्य ;ज़ी न्यूज़ डेस्क

05 August, 2017

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सागर के बेलहरा एवं गुना के बीनागंज में भाईदूज पर आयोजित नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम में संवाद किया ।
मध्यप्रदेश में बहनों के सशक्तीकरण की कोई भी योजना बंद नहीं होगी cm
शहडोल मै ड्यूटी पर शराब के नशे में राजस्व निरीक्षक को कलेक्टर ने निलंबित किय :
मेडिकल के लिए ले जाने के दौरान पैकरा अस्पताल से भाग गए
धार स्थित भोजशाला का सर्वे शुरू किया
मंदिर और मस्जिद को लेकर वर्षों से विवाद चल रहा
विपक्षी दलों के नेता भाजपा के खिलाफ भ्रम फैलाने का कार्य करते हैं ; हितानंद जी
भारत के नवनिर्माण के लिए लोकसभा चुनाव जीतना महत्वपूर्ण
भाजपा सरकार ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाकर, राम मंदिर बनवाकर संकल्प पूरे किए ; प्रहलादसिंह पटेल
भारतीय जनता पार्टी कभी अपनी नीतियों से समझौता नहीं करती है।