Hindi News Portal
खेल

सचिन ने बदहाल स्कुल को दिया नया जीवन दान...

महान क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर ने पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले के नारायणगढ़ में एक बदहाल स्कूल के भवन निर्माण के लिए एमपी लैड से 76 लाख रुपए दिए हैं। स्कूल ने पिछले वित्तीय वर्ष में रुपये प्राप्त किए हैं। रुपए मिलने के बाद स्कूल का भवन निर्माण कार्य शुरू हो गया है।
स्वर्णमयी सशमल शिक्षा निकेतन के शिक्षक और छात्रों ने कभी सोचा भी नहीं था कि स्कूल के कायाकल्प के लिए सचिन की भी मदद मिल सकती है। स्कूल के प्रधानाध्यापक उत्तम कुमार मोहंती ने कहा कि सचिन को धन्यवाद देने और कृतज्ञता ज्ञापित करने के लिए उनके पास कोई शब्द नहीं है। लगभग एक हजार छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन वाले इस स्कूल की स्थिति अत्यंत दयनीय थी।टूटी व पुरानी छत से बरसात में पानी टपकता था वह मदद के लिए बहुत से लोगों के पास गए, लेकिन कहीं से मदद नहीं मिली। दो वर्ष पहले उन्होंने स्थानीय सांसद प्रबोध पांडा से मदद की गुहार लगाई, लेकिन उन्होंने भी मदद का हाथ नहीं बढ़ाया।पांच साल तक विधायक रहे माकपा के सूर्यकांत मिश्रा से भी कोई मदद नहीं मिली। मोहंती ने कहा कि क्रिकेट प्रेमी होने के कारण वह सचिन के फैन हैं। एक दिन अचानक सचिन से मदद मांगने की बात उनके दिमाग में आई।इंटरनेट पर उन्होंने सचिन का पता ढूंढा और उस पते पर स्कूल की दयनीय दशा का उल्लेख करते हुए पत्र लिखा। 2014 में पत्र भेजने के बाद वह इसे लगभग भूल चुके थे। छह महीने के बाद अचानक सचिन का पत्र आया जिसमें उन्होंने स्कूल के लिए 76 लाख रुपए देने की बात कही थी।बाद में स्कूल को फंड प्राप्त हुआ जिससे भवन निर्माण का काम चल रहा है। राज्यसभा का मनोनीत सदस्य होने के कारण सचिन देश के किसी भी भाग के लिए अपने कोटे से एमपी लैड का पैसा खर्च कर सकते हैं।

15 June, 2016

भारत ने चौथा टेस्ट 5 विकेट से जीता, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त
हॉकी5एस विश्व कप में भारत ने केन्या को 9-4 से हराया
उत्तम सिंह के 3 गोल मदद की
प्रधानमंत्री मोदी ने नाशिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सत का शुभारम्भ किया
प्रधानमंत्री ने रामायण से, विशेषकर वह अंश सुने , जिसमें भगवान राम के अयोध्या लौटने का वर्णन है।
प्रधानमंत्री मोदी ने नाशिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सत का शुभारम्भ किया
प्रधानमंत्री ने रामायण से, विशेषकर वह अंश सुने , जिसमें भगवान राम के अयोध्या लौटने का वर्णन है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव 29वें आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ करेंगे
3 जनवरी से शुरू होगा , 400 खिलाड़ी होंगे शामिल