Hindi News Portal
खेल

IND vs ZIM सीरीज तो जीती परन्तु धोनी को बेटिंग नहीं मिली

हरारे। टीम इंडिया को जिम्बाब्वे के खिलाफ इस जीत के साथ ही भारत ने वनडे सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। इस जीत मै गेंदबाज का महत्व पूर्ण योगदान रहा इस तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने तीसरे और अंतिम वन-डे में करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। उन्होंने एक बार फिर साबित किया कि वे भविष्य के सितारा खिलाड़ी है। यह गेंदबाज तीन मैचों की वन-डे सीरीज में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।
22 वर्षीय बुमराह ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे वन-डे में 22 रनों पर 4 विकेट लेते हुए वन-डे करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 28 रनों पर 4 विकेट था, जो उन्होंने 11 जून को हरारे में ही जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले वन-डे में किया था। टी-20 क्रिकेट में अपनी पहचान बना चुके बुमराह अंतरराष्ट्रीय वन-डे प्रारूप के लिए नए खिलाड़ी थे और इस सीरीज से पहले उन्होंने मात्र एक वन-डे खेला था। उन्होंने वन-डे करियर की शुरुआत सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इसी वर्ष 23 जनवरी को की थ
अपनी सटीक यॉर्कर के लिए मशहूर बुमराह ने वन-डे में भी जिम्बाब्वे के खिलाफ अपनी काबिलियत दर्शाई और सर्वाधिक 9 विकेट लिए। वे अंतिम वन-डे में मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज चुने गए। वे अब तक कुल 4 वन-डे में 10.63 के किफायती औसत से 11 विकेट झटक चुके हैं।
सबसे इंटरेस्टिंग बात ये है कि पूरी सीरीज में कप्तान धोनी को बैटिंग ही नहीं मिली। इसके बावजूद टीम आसानी से तीनों मुकाबले जीतने में कामयाब रही। बैटिंग नहीं करने के बावजूद भारतीय कैप्टन धोनी ने कई रिकॉर्ड बनाए।
आईपीएल की वजह से टी-20 क्रिकेट में जाना-पहचाना नाम बन चुके बुमराह अभी तक 16 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में 19 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। जिम्बाब्वे में युवा गेंदबाजों धवल कुलकर्णी, बरिंदर सरन, युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल के साथ मिले मौके को बुमराह ने दोनों हाथों से भुनाया है।

16 June, 2016

भारत ने चौथा टेस्ट 5 विकेट से जीता, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त
हॉकी5एस विश्व कप में भारत ने केन्या को 9-4 से हराया
उत्तम सिंह के 3 गोल मदद की
प्रधानमंत्री मोदी ने नाशिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सत का शुभारम्भ किया
प्रधानमंत्री ने रामायण से, विशेषकर वह अंश सुने , जिसमें भगवान राम के अयोध्या लौटने का वर्णन है।
प्रधानमंत्री मोदी ने नाशिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सत का शुभारम्भ किया
प्रधानमंत्री ने रामायण से, विशेषकर वह अंश सुने , जिसमें भगवान राम के अयोध्या लौटने का वर्णन है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव 29वें आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ करेंगे
3 जनवरी से शुरू होगा , 400 खिलाड़ी होंगे शामिल