Hindi News Portal
व्यापार

फूजी ने भारत में लॉन्चर किया मिररलैस कैमरा, कीमत 89999 रुपए से शुरू

नई दिल्ली । कैमरा निर्माण के क्षेत्र में दिग्ग ज कंपनी फूजी फिल्स्पनी ने भारत में अपना नया प्रोडक्टी पेश कर दिया है। कंपनी का यह नया कैमरा है X-E3, यह एक मिड-रेंज का मिररलैस डिजिटल कैमरा है। भारत में फू‍जी फिल्स्फूज के X-E3 कैमरे की कीमत 70,999 रुपए रखी गई है। इस कैमरे के साथ कंपनी ने XF 23mm f/2.0 किट भी पेश की है। किट के साथ इस कैमरे को खरीदने पर आपको 89,999 रुपए कीमत चुकानी होगी।

आप यदि कैमरे को 8-55 f/2.8-4 किट लेंस के साथ खरीदते हैं तो आपको 102,999 रुपए भुगतान करने होंगे। यह डिजिटल कैमरा ब्लैक और सिल्वर कलर वेरिएंट में उपलब्ध है। जानकारी के लिए बता दें कि मिररलैस कैमरे में ऑप्टिकल पॉथ में मिरर नहीं होता है। इसकी खूबी होती है कि इसमें लेंस बदले जा सकते हैं और यह इमेज सेंसर का प्रयोग करके रियर डिस्प्ले पर या व्यूफाइंडर में तस्वीरों को दिखाता है।
इसे कैमरे के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो यह कैमरा 24.3 मेगापिक्सल APS-C साइज्ड X-TransTM CMOS III सेंसर और X-प्रोसेसर प्रो इमेज प्रोसेसिंग इंजन कॉम्बिनेशन से लैस है। यह फूजीफिल्म X सीरीज का पहला मॉडल है जिसमें ब्लूटूथ फीचर दिया गया है। ब्लूटूथ की मदद से आप कैमरे से ली गई तस्वीरों को आसानी से स्मार्टफोन या टैबलेट में ट्रांसफर कर पाएंगे। इस मिररलैस कैमरे से 5fps के साथ लाइव-व्यू शूटिंग की जा सकती है और इसमें 0.006 सेकेंड स्पीड के साथ तेजी से ऑटोफोकस करने की क्षमता है।
वीडियो के लिए कंपनी का दावा है कि यह कैमरा फुल HD और 30fps से 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। इसमें वीडियो आउटपुट के लिए HDMI पोर्ट की भी सुविधा है, वहीं ऑडियो इनपुट के लिए यूजर को बाहरी माइक्रोफोन का इस्तेमाल करना होगा। फूजीफिल्म X-E3 में 3-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले है, जिसके जरिए स्मार्टफोन की तरह इसके डिस्प्ले पर टैप करके भी फोकस किया जा सकता है।

 


सौजन्य ; इण्डिया टीवी

 

14 October, 2017

भारत की ऑटो इंडस्ट्री अगले 5 साल में दुनिया में नंबर 1 होगी: केंद्रीय मंत्री गडकरी
“हम अपने काम के दम पर लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।”
वैट की ऊंची दरों के विरोध में रविवार से 3 दिन पेट्रोल पंप बंद रहेंगे, पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने किया ऐलान
पिछले सात वर्षों से डीलरों के कमीशन में कोई वृद्धि नहीं हुई है
मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति , 100 अरब डॉलर के क्लब में एंट्री
मुकेश अंबानी दुनिया के अरबपतियों की लिस्टं में 12वें स्थान पर हैं।
कोर्ट ने स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस को मेडिक्लेम के 6 लाख रुपए अदा करने के आदेश दिया
उपभोक्ता ने की थी यह मांग
मॉल में महिला से यौन उत्पीड़न का वीडियो वायरल, पुलिस ने शुरू की जांच
यह घटना आज शाम लगभग 6.30 बजे लुलु मॉल फंटुरा बेंगलुरु में रिकॉर्ड की गई।