Hindi News Portal
अपराध

पुलिस ने चाँद घंटो में ह्त्या का आरोपी को पकड़ा

 भोपाल ; थाना बैरागढ में ने अपनी तत्परता को दिखते हुए ह्त्या की गुथी को सुलझा दिया और आरोपी को चाँद घंटो में ही पका लिया घटना क्रम इसा प्रकार है की  दिनांक 17.11.17 को देर रात हुई हत्या के संबंध में तत्काल आरोपी को पकडने के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा दिये गये थे। आऱोपी जगदीश उर्फ छोटू पिता गंगाराम उम्र 35 साल नि0 म.नं. 48 नेवरी लालघाटी थाना कोहेफिजा भोपाल हाल निवासी इंन्द्रा नगर बैरागढ भोपाल, मृतक अमर सिंह पिता कोमल सिंह उम्र 55 साल निवासी इंन्द्रा  नगर बैरागढ भोपाल के साथ ही रहता था । मृतक ने आरोपी को स्वयं रहने का स्थान एवं काम करने का बोल दिया था । जिस पर से आरोपी मृतक से खुन्नस रखने लगा था । घटना दिनांक की रात को आऱोपी मृतक अमर सिंह के घर आया और जब ये लोग बैठकर नशा कर रहे थे, उसी दौरान विवाद कर आऱोपी ने मृतक के सिर पर लोहे की राड से मार दिया जिससे उसकीमृत्यु हो गयी। घटना के तुरन्त बाद ही आरोपी फरार हो गया । मृतक के घर से आऱोपी  का सामान जिसमें धार्मिक पुस्तकें एवं अन्य वस्तुऐं मिली जिससे प्रतीत होता है कि आऱोपी साधु बनकर भ्रमण करता था  । आऱोपी का आधार कार्ड मृतक के घर से मिलने पर जैसे ही पुलिस को भनक लगी कि आऱोपी रेल या बस से फरार होसकता है बैरागढ पुलिस द्वारा तत्काल आऱोपी की तलाश पतारसी हेतु सादा वस्त्रो में दो टीमें बनाकर हलालपुर बस स्टेंड एवं बैरागढ रेल्वे स्टेशन रवाना की गयी । आऱोपी रेल्वे स्टेशन पर मुसाफिर खाने में सोता हुआ मिला, जिससे पूछताछ पर उसने बताया कि  ट्रेन से उज्जैन भागने की फिराक में था चूंकि आरोपी पूर्व में भी उज्जैन एवं कुंभ के मेलो में जा चुका है । यदि आऱोपी भोपाल छोड देता तो निश्चित ही उसे पकडना मुश्किल हो जाता क्योंकि आरोपी अविवाहित है एवं उसके माता पिता या परिवारजन नही है तथा मृतक के परिवार वालो को भी आऱोपी के स्थायी निवास की कोई जानकारी नही है । आऱोपी को घटना कारित करने के बाद भी घटना कारित करने का कोई अफसोस या मलाल नही है । पुलिस ने काफी सरगर्मी से तलाश कर चंदघंटो में आऱोपी को

20 November, 2017

पूर्व IPS संजीव भट्ट दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा
ड्रग-प्लांटिंग मामले में 1996 के अपराधों का दोषी
बिग बॉस विजेता मुनव्वर फारूकी हिरासत में हुक्का पार्लर में पकड़े गए
कोटपा के तहत मामला दर्ज किया गया है
रेप मामले में दोषी आसाराम बापू को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली, मांगी थी जमानत
आसाराम ने चिकित्सा के आधार पर अंतरिम जमानत मांगी थी।
दो खूंखार आतंकी इलाज कराने जेपी अस्पताल पहुंचे , छावनी में तब्दील हुआ परिसर
भोपाल सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं।
हरदा पटाखा फैक्ट्री का आरोपी मालिक, दिल्ली जाते वक्त गिरफ्तार
ब्लास्ट में 13 लोगों की हुई थी मौत, 125 से अधिक घायल हुए