Hindi News Portal
अपराध

गैंगरेप के बाद 8वीं की छात्रा को केरोसिन डालकर जिंदा जलाया

सागर : मध्य प्रदेश में लड़कियों के साथ दुष्कर्म के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. एक ताजा मामले में सागर जिले के भानगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम देवल में 15 साल की कक्षा आठवीं की नाबालिग छात्रा के साथ दो युवकों द्वारा उसके घर में अकेला पाकर पहले उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद उसे जलाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोपियों के नाम राघवेंद्र सेन तथा शुभम यादव बताए जा रहे हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. वारदात के बाद से आरोपी फरार हैं. बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर में छात्रा को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
जांच अधिकारी महेंद्र सिंह धाकड़ ने बताया कि देवल गांव में गुरुवार रात को किशोरी अपने घर पर अकेली थी तभी दो युवक वहां पहुंचे और उससे छेड़छाड़ करने लगे. आरोप है कि बाद में किशोरी को आग के हवाले कर दिया गया. किशोरी की हालत गंभीर है और उसे सागर के चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है.
पीड़िता के चाचा ने बताया कि उनकी भतीजी घर पर अकेली थी तभी दो युवक आए. दोनों ने किशोरी से छेड़छाड़ और दुष्कर्म किया. किशोरी के शोर मचाने पर आरोपियों ने उस पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी. वह किसी तरह घर से बाहर निकली तो पड़ोसियों ने आग बुझाई. उसकी हालत गंभीर है.
उधर, मध्यप्रदेश सरकार के गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और दावा किया कि एक आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है.

पीड़ित नाबालिग छात्रा की हालत के बारे में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ अरुण सराफ ने बताया की छात्रा 95% जली हुई है. उसकी स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है.
गौरतलब है कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के पिछले दिनों जारी हुए आंकड़ों में भी इस बात का खुलासा हुआ कि महिलाओं संग दुष्कर्म के मामले में मध्य प्रदेश पूरे देश में अव्वल है. राज्य में दुष्कर्म के आरोपियों को फांसी की सजा के प्रावधान का विधेयक विधानसभा में पारित हो चुका है, जिसे राष्ट्रपति को भेजा जा रहा है. इस विधेयक पर चर्चा के दौरान कई सदस्यों ने आशंका जताई थी कि अब आरोपी साक्ष्य मिटाने का प्रयास करेंगे अर्थात पीड़िता को ही मार डालेंगे.

सौजन्य :जी न्यूज़

09 December, 2017

पूर्व IPS संजीव भट्ट दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा
ड्रग-प्लांटिंग मामले में 1996 के अपराधों का दोषी
बिग बॉस विजेता मुनव्वर फारूकी हिरासत में हुक्का पार्लर में पकड़े गए
कोटपा के तहत मामला दर्ज किया गया है
रेप मामले में दोषी आसाराम बापू को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली, मांगी थी जमानत
आसाराम ने चिकित्सा के आधार पर अंतरिम जमानत मांगी थी।
दो खूंखार आतंकी इलाज कराने जेपी अस्पताल पहुंचे , छावनी में तब्दील हुआ परिसर
भोपाल सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं।
हरदा पटाखा फैक्ट्री का आरोपी मालिक, दिल्ली जाते वक्त गिरफ्तार
ब्लास्ट में 13 लोगों की हुई थी मौत, 125 से अधिक घायल हुए