Hindi News Portal
मनोरंजन

काला हिरण केस: सलमान खान की किस्म त का 5 अप्रैल को होगा फैसला

नई दिल्लीे: काला हिरण शिकार मामले में बॉलीवुड एक्टार सलमान खान पर आगामी फैसला 5 अप्रैल को सुनाया जाएगा. इसम मामले में आज 28 मार्च को सीजेएम ग्रामीण देवकुमार खत्री की कोर्ट में सुनवाई हुई. 28 मार्च से 9 दिन बाद इस केस का फैसला हो जाएगा कि सलमान को सजा होगी या नहीं? बता दें कि काला हिरण शिकार मामले में एक्ट र सलमान खान, सैफ अली खान, एक्ट्रेकस नीलम, सोनाली और तब्बू आरोपी हैं. इस मामले की आखि‍री बहस में सीजेएम ग्रामीण देवकुमार खत्री ने आरोपियों पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है, जिसे आने वाली 5 अप्रैल को सुनाया जाएगा.

इस फिल्म में होंगे सलमान खान के 5 अवतार, जवानी से बुढ़ापे तक का सफर करेंगे तय
इस केस में अगर सलमान खान दोषी साबित हुए तो उन्हेंप 6 साल की सजा हो सकती है. बता दें कि सलमान खान 4 जनवरी को सीजेएम ग्रामीण कोर्ट में पेश हुए थे. इस डेट पर सलमान खान जोधपुर में ही थे इसलिए वो व्यक्तिगत रूप से अदालत में उपस्थित हुए थे. पेशी के दौरान 35 मिनट तक अदालत में रहे सलमान खान के वकील ने चश्मदीद गवाह पूनमचंद के गवाही की वीडियो सीडी अदालत में चलाई थी. गवाह के बयान को देख सलमान भावुक हो गए ओर उनकी आंखें नम हो गई. उनके अधिवक्ता हस्तीमल सारस्वत ने चश्मदीद गवाह पूनमचंद का वीडियो ग्राफी लैपटॉप पर मजिस्ट्रेट को दिखा कर अंतिम बहस की थी.
क्याच है पूरा मामला
बता दें कि साल 1998 में जोधपुर में अपनी फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' की शूटिंग के दौरान सलमान खान पर काले हिरण का शिकार करने के आरोप लगे थे. इस केस में उनको गिरफ्तार भी किया गया था. सलमान के कमरे से पुलिस ने 22 सितंबर, 1998 को रिवॉल्वर और राइफल बरामद की थी. वन अधिकारी ललित बोड़ा ने इस मामले में लूणी पुलिस थाने में 15 अक्टूबर, 1998 को सलमान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी. एफआईआर के मुताबिक, सलमान खान ने 1-2 अक्टूबर, 1998 की दरमियानी रात कांकाणी गांव की सरहद पर दो काले हिरणों का शिकार किया था. इस केस को लगभग 20 साल हो गए हैं और अगर सलमान इस केस में दोषी पाए गए तो 6 साल की सजा हो सकती है.

 


सौजन्य : ज़ी न्यूज़ डेस्क
फाइल: फोटो

 

28 March, 2018

लिव-इन में रहने वाले यू ट्यूबर्स ने सातवीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या की
पुलिस ने शवों को सिविल अस्पताल भेज दिया
IPL में पति सट्टा में, डेढ़ करोड़ हार गया तो पत्नी ने आत्महत्या की
13 लोगों से 1.5 करोड़ रुपए का कर्ज लिया था।
अक्षय कुमार की नई फिल्म सरफिरा 12 जुलाई को होगी रिलीज
छोटे मियां रिलीज ईद 2024 पर रिलीज होगी.
दुनियाभर में सालार फिल्म 600 करोड़ क्लब का हिस्सा बनी दमदार कलेक्शन के साथ प्रभास के नाम हुआ ये रिकॉर्ड
साल की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन चुकी है
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत क्या 2024 लोकसभा चुनाव लड़ेंगी ? पिता ने दिया बड़ा अपडेट
किस सीट से खड़ी होंगी तब उन्होंने कहा कि यह फैसला तो पार्टी लेगी।