Hindi News Portal
मध्यप्रदेश

नौरादेही में फिर आबाद होंगे बाघ

भोपाल : जबलपुर से 140 किलोमीटर दूर सागर-दमोह नरसिंहपुर जिलों में फैले नौरादेही अभयारण्य में अप्रैल के चौथे सप्ताह में कान्हा टाइगर रिजर्व से एक बाघिन शिफ्ट की जा रही है। बहुत पहले कभी यहाँ बाघ हुआ करते थे, पर वर्तमान में यह पहली बाघिन होगी।

प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) श्री जितेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि भविष्य में यहाँ बाघ की अधिकता वाले स्थानों से भी बाघ छोड़े जायेंगे। इससे प्रदेश के नये वन क्षेत्र में बाघों की संख्या बढ़ेगी और अधिकता वाले स्थानों में टेरिटेरी बनाने को लेकर होने वाली वर्चस्व की लड़ाई और मानव द्वंद में भी कमी आएगी। उन्होंने बताया कि नौरादेही में कान्हा से बाघिन, सतपुड़ा से हाथी और पन्ना से प्रशिक्षित स्टाफ की मदद ली जाएगी। बाघिन को कान्हा प्रबंधन ने अनाथ शावक के रूप में पाला है। आज दो साल 5 माह की हो चुकी बाघिन जंगल में विचरण और शिकार के लिए पूर्णरूपेण सक्षम है।

वन मंडलाधिकारी नौरादेही ने बताया कि बाघिन के आगमन को लेकर अभयारण्य के अधिकारी-कर्मचारी और स्थानीय लोग काफी उत्साहित हैं। बाघिन को हर तरह से अनुकूल वातावरण देने के लिये सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। बाघिन को बमनेर नदी के पास छोड़ा जाएगा, जहां उत्तम छाया, जल और भरपूर शिकार उपलब्ध रहेगा। अभयारण्य के बीचों-बीच 23 किलोमीटर बहने वाली नदी यहां की लाइफ लाइन है। बाघिन की देखभाल और निगरानी के लिए विभिन्न चरणों में स्टाफ को प्रशिक्षित किया गया है। ऐहतियातन पन्ना टाइगर प्रबंधन द्वारा शुरूआती निगरानी की जाएगी।

 

04 April, 2018

देश की जनता अपना अमूल्य मत इंडी गठबंधन को देकर खराब नहीं करेगी - डॉ. नरोत्तम मिश्रा
इंडी गठबंधन बेल और जेल वाले नेताओं का जमावड़ा है,
कूनो राष्ट्रीय उद्यान मै चीतों की वजह से आदिवासियों की जिंदगी बदल रही ,
सहरिया जनजाति के लिए आरक्षित श्योपुर के कराहल ब्लाक से रिपोर्ट
नागौद के नाराज भाजपा विधायक को मनाने प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे
सिद्धार्थ कुशवाहा कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं
अमित शाह ने छिंदवाड़ा में ऊंट खाना स्थित राम मंदिर में दर्शन किए
रोड शो हुआ, और पार्टी के नेताओं को जीत का मंत्र भी दिया।
राजगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार के माथे पर मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य बनाने का कलंक है :शिवराज
पूर्व मुख्यमंत्री ने राजगढ़ लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी रोडमल नागर के समर्थन में जनसभा और नामांकन दाखिल कार्यक्रम में हुए शामिल। -