Hindi News Portal
मध्यप्रदेश

मध्य प्रदेश: 'पैडमैन' से प्रेरणा लेकर महिलाओं ने बना डाला 'सेनेटरी पैड बैंक'

इंदौर: जनवरी 2018 में अक्षय कुमार की फिल्म 'पैडमैन' ने सफलता के कई इबारतें लिखीं. इस फिल्म में एक ऐसे रुढ़िवादी विषय को उठाया गया था, जिसके बारे में 21वीं सदी में भी लोग बात करने से कतराते हैं. सेनेटरी पैड पर आधारित इस फिल्म में बताया गया है कि माहवारी के समय महिलाओं के लिए सैनिटरी नैपकीन कितना ज़रूरी है. इस फिल्म से ही प्रेरणा लेकर इंदौर की 21 वर्किंग वूमेन ने 'सेनेटरी पैड बैंक' की शुरुआत की है. ये 'सेनेटरी पैड बैंक' स्लम एरिया की युवतियों को सेनेटरी पैड से संबंधित जानकारी तो देता ही है, साथ ही उन्हें नि:शुल्क सेनेटरी पैड भी उपलब्ध कराती हैं. संस्था द्वारा शहर में कई जगहों पर कैंप लगाकर फंड रेजिंग और पैड का वितरण के साथ जागरूकता अभियान भी चलाया जाता है.

बैंक में धनराशि ही नहीं लिए जाते हैं सेनेटरी पैड
संस्था की इंदौर प्रेसिडेंट शुभदा महाजन ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे साथ इस अभियान में जुड़ी सभी महिलाएं वर्किंग हैं. सभी सदस्य महिलाएं समय निकाल कर इस अभियान में फंड रेजिंग के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में कैंप लगाती हैं. उन्होंने बताया कि कैंप में लोगों से केवल धनराशि ही नहीं बल्कि सेनेटरी पैड भी लिए जाते हैं. उन्होंने बताया कि 'सेनेटरी पैड बैंक' के लिए कोई धनराशि तय नहीं है, लोग चाहें तो पैड या दस रुपए से लेकर जितनी राशि देना चाहें दे सकते हैं. शुभदा ने बताया कि स्लम एरिया की युवतियां, महिलाएं महंगे सेनेटरी नैपकिन नहीं खरीद सकतीं इसलिए उन्हें नि:शुल्क सेनेटरी पैड दिए जाते हैं.
स्लम एरिया और गांवों में नि:शुल्क बांटे जाते हैं पैड
शुभदा ने बताया कि प्रदेश में इसकी शुरुआत इंदौर से की गई और पहला कैंप एमजी रोड पर लगाया गया था. उन्होंने बताया कि इस कैंप को लेकर लोगों में उत्साह और कौतूहल नजर आया. युवतियों ने खुद ही आगे आकर जानकारी ली और सेनेटरी पैड पाकर खुश भी हुईं. उन्होंने बताया कि अगर लोग चाहें तो संस्था के इंदौर एरोड्रम रोड पर स्थित कार्यालय पर भी धनराशि और सेनेटरी पैड का सहयोग दे सकते हैं. उन्होंने बताया कि कैंप में इकट्ठा हुए पैड शहर के स्लम एरिया और आसपास के गांवों में जाकर नि:शुल्क बांटे जाते हैं. संस्था में उनके साथ कौशल सोनी, पूनम सोलंकी, प्रज्ञा सोनी, रुपाली सेठी, अलका गौर आदि महिलाएं जुड़ी हैं. उन्होंने बताया कि ये सभी महिलाएं स्लम एरिया और अन्य जगहों पर औरतों और युवतियों को सेनेटरी पैड से संबंधित जानकारी और पैड के प्रयोग को लिए जागरूक करती हैं.
शुभदा ने बताया कि आने वाले समय में संस्था द्वारा अलग-अलग क्षेत्र में सेनेटरी पैड मशीन लगाने की भी योजना है. संस्था इस योजना से जरूरतमंद युवतियों और महिलाओं को रोजगार देने के प्रयास भी करेगी. उन्होंने कहा कि इंदौर में ये मशीनें जल्द ही शुरू हो जाएंगी. महाजन ने बताया कि संस्था की गाजियाबाद इकाई इस महीने के अंत तक सेनेटरी पैड मशीन लगा लेगी.

 

 

सौजन्य ; ज़ी न्यूज़
फाइल फोटो

11 April, 2018

देश की जनता अपना अमूल्य मत इंडी गठबंधन को देकर खराब नहीं करेगी - डॉ. नरोत्तम मिश्रा
इंडी गठबंधन बेल और जेल वाले नेताओं का जमावड़ा है,
कूनो राष्ट्रीय उद्यान मै चीतों की वजह से आदिवासियों की जिंदगी बदल रही ,
सहरिया जनजाति के लिए आरक्षित श्योपुर के कराहल ब्लाक से रिपोर्ट
नागौद के नाराज भाजपा विधायक को मनाने प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे
सिद्धार्थ कुशवाहा कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं
अमित शाह ने छिंदवाड़ा में ऊंट खाना स्थित राम मंदिर में दर्शन किए
रोड शो हुआ, और पार्टी के नेताओं को जीत का मंत्र भी दिया।
राजगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार के माथे पर मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य बनाने का कलंक है :शिवराज
पूर्व मुख्यमंत्री ने राजगढ़ लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी रोडमल नागर के समर्थन में जनसभा और नामांकन दाखिल कार्यक्रम में हुए शामिल। -