Hindi News Portal
मध्यप्रदेश

मप्र: ईंधनों की बढ़ती कीमतों से जनता की पीड़ा का राज्य सरकार को अहसास है ;वित्त मंत्री

इंदौर: नीति आयोग द्वारा राज्यों को पेट्रोलियम पदार्थों पर कर घटाने की सलाह के बीच प्रदेश के वित्त मंत्री जयंत मलैया ने आज कहा कि इन ईंधनों की बढ़ती कीमतों से जनता की पीड़ा का राज्य सरकार को अहसास है. नीति आयोग की ताजा सलाह का हवाला देते हुए जब मलैया से पूछा गया कि क्या प्रदेश सरकार इसे शीघ्र मानने पर विचार करेगी. इस प्रश्न पर उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों के कारण जनता की पीड़ा का हमें पूरा अहसास है. वित्त मंत्री ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम बढ़ते जा रहे हैं, इसलिए इन पर देश में कर वसूली भी बढ़ती जा रही है. हो सकता है कि आने वाले दिनों में कच्चे तेल के दाम और बढ़ जाएं. लिहाजा हमें लगता है कि इस सिलसिले में जनता को राहत देने के लिये किसी न किसी स्तर पर कुछ न कुछ कदम उठाया जाना चाहिए.
दाम कम होने की उम्‍मीद कम | अगर हमें केंद्र सरकार से कुछ निर्देश मिलते हैं, तो हम देखेंगे. बहरहाल, पेट्रोलियम पदार्थों पर कर वसूली से राज्य सरकार को मोटा राजस्व प्राप्त होता है. सरकारी खजाने की सेहत को देखते हुए उसके लिये इन पर कर घटाने का शीघ्र फैसला करना इतना आसान भी नहीं है. यह पूछे जाने पर कि क्या प्रदेश सरकार निकट भविष्य में पेट्रोलियम पदार्थों पर कर घटाकर जनता को महंगाई से राहत देगी, उन्होंने सीधा जवाब टालते हुए कहा कि इस मामले में अलग-अलग स्तरों पर चर्चा चल रही है. देखिये, आगे क्या होता है.

प्रदेश के हिसाब से लगता है कर
वाणिज्यिक कर विभाग के सूत्रों ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा पेट्रोल पर 28 प्रतिशत और डीजल पर 22 प्रतिशत वैट वसूला जा रहा है. वैट के अलावा प्रदेश सरकार के ही स्तर पर पेट्रोल पर चार रुपये प्रति लीटर के हिसाब से अतिरिक्त कर और एक प्रतिशत की दर से उपकर भी लगाया जा रहा है. इसी तरह राज्य सरकार द्वारा डीजल पर वैट के अलावा 1.5 रुपये प्रति लीटर की दर से अतिरिक्त कर और एक प्रतिशत की दर से उपकर वसूला जा रहा है.

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए सरकार थी, तब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा के अन्य नेता पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्य वृद्धि पर विरोध जताने के लिए साइकिल से अपने दफ्तर जाने के लिए साइकिल चलाई थी | परनतु आज सभी चुप है |

25 May, 2018

देश की जनता अपना अमूल्य मत इंडी गठबंधन को देकर खराब नहीं करेगी - डॉ. नरोत्तम मिश्रा
इंडी गठबंधन बेल और जेल वाले नेताओं का जमावड़ा है,
कूनो राष्ट्रीय उद्यान मै चीतों की वजह से आदिवासियों की जिंदगी बदल रही ,
सहरिया जनजाति के लिए आरक्षित श्योपुर के कराहल ब्लाक से रिपोर्ट
नागौद के नाराज भाजपा विधायक को मनाने प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे
सिद्धार्थ कुशवाहा कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं
अमित शाह ने छिंदवाड़ा में ऊंट खाना स्थित राम मंदिर में दर्शन किए
रोड शो हुआ, और पार्टी के नेताओं को जीत का मंत्र भी दिया।
राजगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार के माथे पर मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य बनाने का कलंक है :शिवराज
पूर्व मुख्यमंत्री ने राजगढ़ लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी रोडमल नागर के समर्थन में जनसभा और नामांकन दाखिल कार्यक्रम में हुए शामिल। -