Hindi News Portal
विदेश

इंडोनेशिया: मरडेका पैलेस में बच्चों से मिले PM मोदी, राष्ट्रपति विदोदो ने किया स्वागत

जकार्ता: पूर्वी एशिया के तीन देशों की अपनी यात्रा के पहले चरण में इंडोनेशिया पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (बुधवार) जकार्ता स्थित कालीबाटा स्मारक जाकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद पीएम मोदी मरडेका पैलेस गए, जहां राष्ट्रपति विदोदो ने उनका स्वागत किया. इस दौरान वहां मौजूद बच्चों से भी पीएम ने हाथ मिलाए. अब से थोड़ी बाद दोनों देश के प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता होगी. जिसमें समुद्र, व्यापार और निवेश सहित विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा होने की गुंजाइश है.

 
ANI
 
✔@ANI
 
 

Jakarta: PM Narendra Modi at Merdeka Palace,meets children during welcome ceremony

 

दोनों नेता कई कार्यक्रमों में साथ-साथ भाग लेंगे जिनमें सीईओ बिजनेस फोरम की बैठक भी शामिल है. इंडोनेशिया की उनकी यात्रा का मकसद दो समुद्री पड़ोसियों के बीच राजनीतिक, आर्थिक और सामरिक हितों को मजबूती प्रदान करना है.

View image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter
ANI
 
✔@ANI
 
 

PM Narendra Modi pays tribute at Kalibata National Heroes' Cemetery in Jakarta.

 

पीएम मोदी का इंडोनेशिया में भव्य स्वागत
इससे पहले 29 मई को यहां पहुंचने पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया. मोदी ने यात्रा की पूर्व संध्या पर बीते 28 मई को कहा था, ‘‘प्रधानमंत्री के रूप में यह मेरी पहली इंडोनेशिया यात्रा है. राष्ट्रपति विदोदो के साथ 30 मई को बातचीत का इंतजार है. साथ ही भारत-इंडोनेशिया सीईओ फोरम में हमारा संयुक्त वार्तालाप होगा. मैं इंडोनेशिया में भारतीय समुदाय को भी संबोधित करूंगा.’’

View image on TwitterView image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter
Narendra Modi
 
✔@narendramodi
 
 

I thank Indonesia's Indian community for the enthusiastic welcome Jakarta.

 

भारत और इंडोनेशिया समुद्री पड़ोसी हैं
मोदी ने जकार्ता पहुंचने के शीघ्र बाद इंडोनेशियाई भाषा और अंग्रेजी में ट्वीट किया, ‘‘जर्काता पहुंचा. भारत और इंडोनेशिया मित्रवत समुद्री पड़ोसी हैं जिनके बीच गहरे सभ्यतागत रिश्ते हैं. यह यात्रा हमारे राजनीतिक, आर्थिक और सामरिक हितों को आगे बढ़ाएगी.’’ 

View image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter
Narendra Modi
 
✔@narendramodi
 
 

Landed in Jakarta. India and Indonesia are friendly maritime neighbours with deep civilisational links. This visit will further the convergence of our political, economic and strategic interests.

 

उन्होंने कहा कि भारत और इंडोनेशिया के बीच मजबूत और दोस्ताना संबंध हैं और उनके बीच एतिहासिक व प्राचीन जुड़ाव रहा है. उन्होंने कहा कि 31 मई को सिंगापुर जाते समय वह थोड़े समय के लिए मलेशिया में रुकेंगे और मलेशिया के नये नेतृत्व को बधाई देंगे और प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद से मुलाकात करेंगे.

Narendra Modi Indonesia
इंडोनेशिया पहुंचने पर पीएम मोदी का भारतीय सुमदाय ने भव्य स्वागत किया. (Narendra Modi/Twitter/29 May, 2018)

सिंगापुर में वह वार्षिक सुरक्षा सम्मेलन शांगरी ला वार्ता को एक जून को संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘पहली बार कोई भारतीय प्रधानमंत्री इस सम्मेलन को संबोधित करेगा. क्षेत्रीय सुरक्षा मुद्दों तथा क्षेत्र में शांति एवं स्थिरता कायम रखने के बारे में यह भारत के विचारों को व्यक्त करने का अवसर होगा.’’

Narendra Modi, Indonesia
इंडोनेशिया पहुंचने पर पीएम मोदी का भारतीय सुमदाय ने भव्य स्वागत किया. (Narendra Modi/Twitter/29 May, 2018)

एक जून को सिंगापुर के राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे पीएम मोदी 
प्रधानमंत्री एक जून को सिंगापुर के राष्ट्रपति हलीमा याकूब से मुलाकात करेंगे और सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली हेसिन लूंग के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे. मोदी दो जून को क्लीफोर्ड पियर में एक पट्टिका का अनावरण करेंगे जहां 27 मार्च 1948 को महात्मा गांधी की अस्थियों का विसर्जन किया गया था. 

सौजन्य ज़ी न्युज 

30 May, 2018

रूस में फिर राष्ट्रपित बनने की ओर अग्रसर पुतिन ने नागरिकों को धन्यवाद दिया , कहा कि रूस बनेगा मजबूत
यूक्रेन युद्ध में भाग ले रहे सैनिकों के प्रति आभार भी जताया।
शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री चुने गए
गठबंधन का नेतृत्व करने के लिए शहबाज का समर्थन किया
ईरानी सेना ने पाकिस्तान में जैश अल-अदल आतंकवादी समूह के कमांडर को मार गिराया
एक-दूसरे के क्षेत्रों पर हवाई हमले के एक महीने बाद हुई है
अमेरिका में फ्लू से लगभग 15 हजार लोगों की मौत
11 हजार से अधिक फ्लू से पीडि़त रोगियों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
प्रधानमंत मोदी UAE, आज पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन, करेंगे
मोदी की यह यात्रा 2015 के बाद से संयुक्त अरब अमीरात की सातवीं यात्रा होगी.