Hindi News Portal
विदेश

पाकिस्तान के पहले सिख न्यूज ऐंकर बने हरमीत सिंह, इस चैनल पर आएंगे

कराची: पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल ने पहली बार किसी सिख व्यक्ति को ऐंकर के तौर पर नियुक्त किया है। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के चकेसर निवासी हरमीत सिंह को ‘पब्लिक न्यूज’ चैनल ने बतौर ऐंकर चुना है। न्यूज चैनल ने अपने ट्विटर पेज पर एक वीडियो शेयर करके हरमीत सिंह के बारे में जानकारी दी है। वीडियो के साथ में लिखा गया है कि ‘पाकिस्तान के पहले सिख न्यूज ऐंकर हरमीत सिंह पब्लिक न्यूज पर’। हरमीत ने पाकिस्तान के एक अन्य टीवी चैनल एटीवी के रिपोर्टर के तौर पर अपने करियर की शुरूआत की थी।
खास बात यह है कि हाल ही में मनमीत कौर पाकिस्तान में पहली महिला सिख रिपोर्टर बनी थीं। हरमीत सिंह ने कहा, ‘मैं पाकिस्तान के मीडिया उद्योग में सफल होने में हमेशा से दिलचस्पी रखता था। मैंने मीडिया में आने के लिए कोई धार्मिक कार्ड नहीं खेला। मैंने अपनी पहचान बनाने से पहले बहुत मेहनत की और बहुत काम किया है।’ उन्होंने पाकिस्तान का पहला सिख न्यूज ऐंकर बनने पर खुशी जाहिर की और कहा कि उनका मकसद पाकिस्तान की सकारात्मक छवि दिखाना है।
सिंह ने यह भी कहा कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के बारे में कई तरह की अफवाहें फैलती रहती हैं, और हम यह दिखाना चाहते हैं कि यहां अल्पसंख्यक पूरी तरह सुरक्षित हैं और सामान्य जीवन जी रहे हैं। हरमीत ने कराची में संघीय उर्दू विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में मास्टर्स की पढ़ाई की है। मीडिया जगत से जुड़े कई लोगों ने हरमीत को ट्विटर के जरिए उन्हें बधाई दी है और ऐंकरिंग के क्षेत्र में उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।


सौजन्य ; खबर इंडिय टीवी

 

 

01 July, 2018

कंगाली की राह पर पाकिस्तान, एक करोड़ लोग गरीबी रेखा के नीचे जा सकते हैं ; वर्ल्ड बैंक ने जारी की रिपोर्ट
आर्थिक वृद्धि मामूली 1.8 प्रतिशत पर स्थिर रहने का अनुमान है।
रूस में फिर राष्ट्रपित बनने की ओर अग्रसर पुतिन ने नागरिकों को धन्यवाद दिया , कहा कि रूस बनेगा मजबूत
यूक्रेन युद्ध में भाग ले रहे सैनिकों के प्रति आभार भी जताया।
शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री चुने गए
गठबंधन का नेतृत्व करने के लिए शहबाज का समर्थन किया
ईरानी सेना ने पाकिस्तान में जैश अल-अदल आतंकवादी समूह के कमांडर को मार गिराया
एक-दूसरे के क्षेत्रों पर हवाई हमले के एक महीने बाद हुई है
अमेरिका में फ्लू से लगभग 15 हजार लोगों की मौत
11 हजार से अधिक फ्लू से पीडि़त रोगियों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।