Hindi News Portal
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में 30,622 लोगों ने किया पलायन, रोजगार बन रहा बड़ी वजह

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा में कांग्रेस सदस्य बृहस्पत सिंह के सवाल के लिखित जवाब में पंचायत मंत्री अजय चंद्राकर ने बताया कि प्रदेश में वर्ष 2018-19 में 15 जून की स्थिति में 30,622 लोगों ने पलायन किया है.

मंत्री ने बताया कि प्रदेश से रोजगार के अभाव में पलायन नहीं हुआ है. परंपरागत एवं अधिक पारिश्रमिक के लिए वर्ष 2014-15 में 53502, वर्ष 2015-16 में 44029, वर्ष 2016-17 में 44357, वर्ष 2017-18 में 48024 एवं वर्ष 2018-19 में 15 जून तक 30622 लोगों ने पलायन किया है.

उन्होंने बताया कि वर्ष 2014-15 से 2018-19 में मई 2018 की स्थिति में केंद्रीय शासन से छत्तीसगढ़ शासन को महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत आपदा प्रबंधन के तहत पृथक राशि प्राप्त नहीं हुई है. राजस्व विभाग को भारत सरकार से राज्य आपदा मोचन निधि तथा राष्ट्रीय आपदा मोचन निधि से 2314.73 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं.

मंत्री ने बताया कि पलायन रोकने के लिए महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत सूखाग्रस्त तहसीलों में 50 दिवस का अतिरिक्त रोजगार उपलब्ध कराते हुए 200 दिवस तक का रोजगार पंजीकृत परिवारों को उपलब्ध कराया गया. महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत प्रदेश में 38181 कार्य चल रहे हैं, जिसमें 493447 मजदूर कार्यरत हैं.
सौजन्य ; ज़ी न्युज

फाइल फोटो 

04 July, 2018

पूर्व CM भूपेश बघेल की चुनाव से पहले मुश्किलें बढ़ी, महादेव ऐप मामले में FIR दर्ज
ईडी के अनुसार, अनुमानित आय करीब 6,000 करोड़ रुपये है
जांजगीर में विजय संकल्प रैली मै शाह ने कहा भाजपा का वादा पत्थर की लकीर
वर्ष 2014 में छत्तीसगढ़ में 11 में से 10 सीटें भाजपा को दी थीं।
(रायपुर) बस्तर से सरगुजा तक हर घर जल का लक्ष्य हो रहा पूरा
हर घर नल से जल के लिए छत्तीसगढ़ के बजट में 4 हजार 5 सौ करोड़ रूपए का प्रावधान
बघेल ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर की महादेव ऐप पर प्रतिबंध लगाने की मांग की
''इसे रोकने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए,
छत्तीसगढ़; शासकीय कर्मियों को इस माह के अंत तक मिल सकता है 4 प्रतिशत डीए, भारत निर्वाचन आयोग से अनुशंसा
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग से अनुशंसा कर दी है