Hindi News Portal
अपराध

बुराड़ी केस में एक और चौंकाने वाला खुलासा, मास्टरमाइंड निकले ललित और टीना, दोनों ने 9 सदस्यों को अपने सामने मरते देखा

नई दिल्ली: बुराड़ी केस का खुलासा होने के सात दिन के बाद अब पुलिस ललित और उसकी पत्नी को मास्टरमाइंड मान रही है। पुलिस इस केस में जो चार्जशीट दाखिल करेगी उसमें भी इन दोनों को मास्टरमाइंड बताएंगी। पुलिस के मुताबिक ललित और टीना ने आखिर में खुदकुशी की। दोनों ने 9 सदस्यों को अपने सामने मरते देखा। इतना ही नहीं दोनों ने घर की मुखिया नारायणी देवी की भी खुदकुशी करने में मदद की।
30 जून की रातो को मौत का अनुष्ठान हुआ और उसकी अगली सुबह एक पड़ोसी ने जो देखा उससे सबके होश उड़ गए। मौत सबको दिख रही थी लेकिन इसकी वजह कोई नहीं जानता था और इस अंधेरे में जब पुलिस की तफ्तीश शुरू हुई तो ललित का एक अनदेखा चेहरा सबसे सामने आ गया। इन्ही सात दिनों में ललित की हैंडइटिंग वाले वो रजिस्टर भी मिले जिनके ज़रिए इस उलझन को सुलझाने का एक छोर मिलना शुरू हुआ..इन्ही रजिस्टरों ने सुराग देने शरू किए।


बड़ पूजा, पिता की आत्मा का आदेश और ज़िन्दगी बदल देने वाली इस पूजा के लिए रजिस्टर में ये भी लिखा था कि बड़ तपस्या में घबराना नहीं, चाहे धरती हिले या आकाश हिले, ये भ्रम पैदा करती है, ये तपस्या के लिए भी सहायक होगी। उतारने में सब एक दूसरे की सहायता कर सकते हैं। घबराहट कहीं भी हो तो नहीं होनी चाहिए। कान में रुई का बड़ा टुकड़ा डालो।

बुराड़ी केस में पुलिस के पास किसी नतीजे पर पहुंचने के लिए लिमिटेड सुराग है उसके सामने कोई ऐसा शख्स अब तक नहीं आया है जो ये बता सके कि ये परिवार किस तरह की पूजा पाठ करता था। ठोस सुराग के मामले में जांच अभी भी वहीं है जहां पिछले रविवार को थी। पुलिस ने एक जुलाई से आठ जुलाई के बीच जो चीज़ें जुटाई हैं उससे मिस्ट्री के सुलझने का दावा किया जा रहा है। पुलिस के हाथ 10 ऐसे सबूत लगे हैं जिसकी पड़ताल ने मास सुसाइड के मोटिव को सामने ला दिया।

ये 10 सबूत हैं-

1. रजिस्टर
2. स्टूल
3. तार
4. डॉक्टर टेप
5. पूजा वाली चुन्नियां
6. पूजा की थाली
7. हवन सामग्री
8. सीसीटीवी
9. मोबाइल
10. 11 पाइप
इन 10 सबूतों ने गली नंबर 4 ए के इस घर में चल रहे रहस्य और मायाजाल का तिलिस्म पूरी तरह से तोड़ दिया। सबूतों से मास सुसाइड के मास्टरमाइंड का खुलासा हुआ और मौत के अनुष्ठान की प्रक्रिया सामने आई।


सौजन्य ; खबरइंडिया टीवी

09 July, 2018

होटल के कमरे में संग्धित अवस्था में युवती का शव मिला हत्या के पहले अर्धनग्न कर पीटा
पीएम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
अंडरवर्ल्ड डॉन से नेता बने अरुण गवली को समय से पहले जेल से रिहाई मिलेगी,
HC ने जारी किया आदेश
पुलिस ने आरजीपीवी के पूर्व कुलपति, रजिस्ट्रार और फाइनेंस कंट्रोलर भगोड़े घोषित
करोड़ रुपए प्राइवेट अकाउंट में ट्रांसफर करने का आरोप था ।
पूर्व IPS संजीव भट्ट दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा
ड्रग-प्लांटिंग मामले में 1996 के अपराधों का दोषी
बिग बॉस विजेता मुनव्वर फारूकी हिरासत में हुक्का पार्लर में पकड़े गए
कोटपा के तहत मामला दर्ज किया गया है