Hindi News Portal
व्यापार

अंर्तराष्ट्रीय बाजार मै कच्चे तेल के भाव मै कमी होनेसे जल्द ही Petrol-Diesel: के भाव में कमी हो सकती है

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगी महंगाई की आग कुछ शांत होने की उम्मीद बढ़ी है, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट की वजह से भाव घटने की संभावना जताई जा रही है। बुधवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में अमेरिकी कच्चे तेल की कीमतों में 5 प्रतिशत से ज्यादा और ब्रेंट क्रूड की कीमतों में 6 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आई है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट से घरेलू करेंसी रुपए को भी कुछ सहारा मिलने की उम्मीद है और रुपए में रिकवरी होने की स्थति में तेल आयात की लागत और कम हो जाएगी जिससे पेट्रोल और डीजल के दाम और भी कम होने की उम्मीद बढ़ जाएगी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में अब अमेरिकी कच्चे तेल का भाव घटकर 70 डॉलर और ब्रेंट क्रूड का भाव 73 डॉलर प्रति बैरल तक आ गया है। इससे पेट्रोल और डीजल के दाम कमी आयगी जिसका फायदा ग्राहकों को मिल सकता है ।
हालांकि अभी तक तेल कंपनियों की तरफ से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला बना हुआ है। गुरुवार को तेल कंपनियों ने फिर से पेट्रोल की कीमतों में 6 पैसे और डीजल की कीमतों में 7 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। इस बढ़ोतरी के बाद अब मुंबई में 83.97 रुपए दिल्ली में पेट्रोल का दाम 76.59 रुपए, चेन्नई में 79.49 और कोलकाता में 79.26 रुपए, प्रति लीटर हो गया है। डीजल की बात करें तो दिल्ली में इसका दाम अब 68.30 रुपए, कोलकाता में 70.85 रुपए, मुंबई में 72.47 रुपए और चेन्नई में 72.10 रुपए प्रति लीटर दर्ज किया गया है।

 

12 July, 2018

भारत की ऑटो इंडस्ट्री अगले 5 साल में दुनिया में नंबर 1 होगी: केंद्रीय मंत्री गडकरी
“हम अपने काम के दम पर लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।”
वैट की ऊंची दरों के विरोध में रविवार से 3 दिन पेट्रोल पंप बंद रहेंगे, पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने किया ऐलान
पिछले सात वर्षों से डीलरों के कमीशन में कोई वृद्धि नहीं हुई है
मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति , 100 अरब डॉलर के क्लब में एंट्री
मुकेश अंबानी दुनिया के अरबपतियों की लिस्टं में 12वें स्थान पर हैं।
कोर्ट ने स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस को मेडिक्लेम के 6 लाख रुपए अदा करने के आदेश दिया
उपभोक्ता ने की थी यह मांग
मॉल में महिला से यौन उत्पीड़न का वीडियो वायरल, पुलिस ने शुरू की जांच
यह घटना आज शाम लगभग 6.30 बजे लुलु मॉल फंटुरा बेंगलुरु में रिकॉर्ड की गई।