Hindi News Portal
मनोरंजन

पुण्यतिथि: दारा सिंह, बॉलीवुड के असली सुल्तान की कहानी

दारा सिंह के दो रूप थे. एक तरफ, वह मशहूर पेशेवर पहलवान थे, जिन्होंने दुनिया भर के बड़े-बड़े पहलवानों को अखाड़े की धूल चटाई और दूसरी तरफ, वह एक बॉलीवुड सुपरहीरो थे. जिन्होंने अपने अनोखे किरदारों से दर्शकों को खूब एंटरटेन किया.

 

 

दारा सिंह की छठी पुण्यतिथि पर, हमारे पहले देसी सुपरहीरो को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.

असली एक्शन हीरो


दारा सिंह की फिल्मों के पोस्टर
साल 1952 में फिल्म 'संगदिल' से दारा सिंह ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की. इससे पहले दारा सिंह दुनिया भर के अखाड़ों में अपनी ताकत का लोहा मनवा चुके थे. इसके बाद 'पहली झलक' (1955), 'किंग कौंग' (1962) में नजर आए. फिल्म 'किंग कौंग' को महेश भट्ट के पिता नानाभाई ने डायरेक्ट किया था. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही. फिल्मों में दारा सिंह की सबसे हिट जोड़ी मुमताज के साथ रही.

पर्दे पर शर्ट उतारने वाले पहले हीरो !


यदि आपने सोचते हैं कि धर्मेंद्र पहले हीरो हैं, जिन्होंने फिल्म 'फूल और पत्थर' (1966) में स्कीन पर अपनी कमीज उताकर चेस्ट दिखाई. तो दोस्तों, आपकी गलत सोच है. ऐसा कहा जाता है कि स्क्रीन पर कमीज उतारकर अपनी मांसपेशियां दिखाने वाले सबसे पहले हीरो दारा सिंह थे.

हनुमान की भूमिका में खूब जमे दारा सिंह


(L-R) फिल्म 'बजरंगबली' और पॉपुलर टीवी सीरियल 'रामायण' में दारा सिंह
दारा सिंह ने साल 1976 में फिल्म 'बजरंगबली' में हनुमान का किरदार निभाया, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. इसके बाद दूरदर्शन के सबसे लोकप्रिय पौराणिक धारावाहिक 'रामायण' में भी उन्होंने 'हनुमान' के किरदार को जीवित कर दिया. फैंस के लिए, दारा सिंह हनुमान के रूप में हमेशा अमर रहेंगे.

राज्यसभा के सदस्य रहे


दारा सिंह एक पहलवान और एक्शन हीरो के अलावा राज्यसभा के सदस्य भी रहे हैं. वो समाज के जुड़े रहे. और लोगों के लिए काम किए. साल 2003 में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से उन्हें राज्यसभा का सदस्य बनाया गया. साल 2009 तक दारा सिंह राज्यसभा सदस्य रहे.

83 साल की उम्र में दारा सिंह ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.
इधर
सौजन्य Dailyhun

12 July, 2018

लिव-इन में रहने वाले यू ट्यूबर्स ने सातवीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या की
पुलिस ने शवों को सिविल अस्पताल भेज दिया
IPL में पति सट्टा में, डेढ़ करोड़ हार गया तो पत्नी ने आत्महत्या की
13 लोगों से 1.5 करोड़ रुपए का कर्ज लिया था।
अक्षय कुमार की नई फिल्म सरफिरा 12 जुलाई को होगी रिलीज
छोटे मियां रिलीज ईद 2024 पर रिलीज होगी.
दुनियाभर में सालार फिल्म 600 करोड़ क्लब का हिस्सा बनी दमदार कलेक्शन के साथ प्रभास के नाम हुआ ये रिकॉर्ड
साल की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन चुकी है
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत क्या 2024 लोकसभा चुनाव लड़ेंगी ? पिता ने दिया बड़ा अपडेट
किस सीट से खड़ी होंगी तब उन्होंने कहा कि यह फैसला तो पार्टी लेगी।