Hindi News Portal
मनोरंजन

न्यूयार्क में होने वाली भारत दिवस परेड में शामिल होंगे अभिनेता कमल हासन और श्रुति हासन

न्यूयार्क: अभिनेता-नेता कमल हासन, उनकी बेटी श्रुति हासन और वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज विवियन रिचडर्स अगले महीने न्यूयार्क में आयोजित होने वाली भारत दिवस परेड में शामिल होंगे. भारत के स्वतंत्रता दिवस पर देश के बाहर आयोजित सबसे बड़ी इस परेड में विभिन्न समुदायों और समूहों के लोग शामिल होते हैं. 'फेडरेशन आफ इंडियन एसोसिएशंस न्यूयार्क, न्यू जर्सी, कनेक्टीकट' द्वारा 19 अगस्त को 38वीं भारत दिवस परेड का आयोजन होगा और यह परेड मैनहाटन के मैडिसन एवेन्यू की कई सड़कों से होकर गुजरेगी. इस परेड में विभिन्न भारत-अमेरिकी संगठनों द्वारा झांकियां, मार्चिंग बैंड, पुलिस टुकड़ियां शामिल होंगी और भारत-अमेरिकी बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे.

कमल हासन कर रहे हैं अपनी फिल्म का प्रमोशन
एफआईए के वर्तमान अध्यक्ष श्रुजल पारिख ने कहा कि परेड में कमल हासन 'ग्रांड मार्शल' होंगे. वहीं, श्रुति हासन एवं विवियन रिचडर्स सम्मानित अतिथि होंगे. परेड में विशेष अतिथियों में भारतीय कलाकार कैलाश खेर और शिबानी कश्यप भी शामिल होंगी. पारिख ने कहा कि इस साल उन्हें इस कार्यक्रम में 15 हजार लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. इस परेड में एंटिगुआ , श्रीलंका और नेपाल जैसे देशों के मंत्रियों और राजनयिकों के शामिल होने की भी संभावना है. आपको बता दें कि जल्द ही दक्षिण भारत के सुपर स्टार कमल हासन की फिल्म विश्वरुपम-2 पूरी दुनिया में लांच होगी. वहीं, हाल ही में अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए कमल हासन ने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के साथ उनके '10 का दम' गेम शो पर मंच सांझा किया था.

 

सौजन्य ; खबरइन्डिया टीवी



19 July, 2018

लिव-इन में रहने वाले यू ट्यूबर्स ने सातवीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या की
पुलिस ने शवों को सिविल अस्पताल भेज दिया
IPL में पति सट्टा में, डेढ़ करोड़ हार गया तो पत्नी ने आत्महत्या की
13 लोगों से 1.5 करोड़ रुपए का कर्ज लिया था।
अक्षय कुमार की नई फिल्म सरफिरा 12 जुलाई को होगी रिलीज
छोटे मियां रिलीज ईद 2024 पर रिलीज होगी.
दुनियाभर में सालार फिल्म 600 करोड़ क्लब का हिस्सा बनी दमदार कलेक्शन के साथ प्रभास के नाम हुआ ये रिकॉर्ड
साल की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन चुकी है
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत क्या 2024 लोकसभा चुनाव लड़ेंगी ? पिता ने दिया बड़ा अपडेट
किस सीट से खड़ी होंगी तब उन्होंने कहा कि यह फैसला तो पार्टी लेगी।