Hindi News Portal
अपराध

दुसरी औरत के साथ देखकर पत्नी ने सरेराह पति की पिटाई करदी।

भोपाल। राजधानी के लालघाटी के पास हलालपुर बस स्टैंड पर लोगो की भीड लग गई जब एक महिला एक पुरुष को पीट रही थी । जब पता चला की वह पुरुष और कोई नही उसी का पति था और वह किसी और की पत्नी को लेकर भागा था पत्नी पुलिस को साथ लेकर यहां आई थी। पत्नी अपने पति की पिटाई इसलिए लगा रही थी क्योंकि वो एक गैर महिला के साथ था। उसने उस महिला की भी पिटाई लगाई। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस पूरे मामले में थोड़ी देर के लिए तो पुलिस भी चकरा ग'ई की आखिर कौन किसका पति है और कौन किसकी पत्नी। दरअसल पत्नी का आरोप है कि उसका पति किसी और की पत्नी को गुजरात से बहला-फुसलाकर ले आया है और उसी के साथ रहना चाहता है। पत्नी ने कहा कि उसके पति ने उसे मारने की धमकी भी दी है और कह रहा है कि अगर वो दहेज लेकर आती है, तभी वो उसके साथ रहेगा। पति के साथ मारपीट करने वाली पत्नी ने थाने में मामला दर्ज कराया है। इधर जो महिला गुजरात से आई है, उसका पति भी वहां से भोपाल आ गया है। उसने भी आरोप लगाया है कि वाकई उसकी पत्नी को गुजरात से बहला-फुसलाकर लाया गया है, जबकि वो पत्नी के साथ रहने को तैयार है। लेकिन उसकी पत्नी उस आदमी के डर के कारण उसका साथ नहीं दे रही है। गुजरात से आए पति ने बताया कि उसकी पत्नी को आरोपी धमकी दे रहा है कि अगर उसने ये सच्चाई बताई तो वो मुझे और मेरे बच्चे को मार देगा, इसलिए पत्नी साथ नहीं दे रही है। पीड़ित पति ने आरोप लगाया है कि पुलिस भी आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है और न तो उसकी किसी भी तरह से सहायता कर रही है। उसने कहा कि पुलिस का कहना है कि मामला गुजरात का है, इसलिए इसे वहीं दर्ज कराइए।
पीड़ित पति ने कहा कि उसने गुजरात में भी इस मामले की रिपोर्ट की थी, लेकिन जैसे ही आरोपी को गुजरात में मामला दर्ज होने की जानकारी मिली, तो उसने मेरी पत्नी को वापस गुजरात भेज दिया था| ताकि वह वापस आकर आरोपी के खिलाफ दर्ज की गई रिपोर्ट को वापस ले सके| पीड़ित पति ने कहा कि उसकी पत्नी जब सकुशल वापस आ गई, तो उसके कहने पर उसने रिपोर्ट वापस ले ली थी| पीड़ित ने बताया कि रिपोर्ट वापस लेने के कुछ ही दिन के बाद फिर से आरोपी मेरी पत्नी को लेकर फरार हो गया| भोपाल आने पर मैं अपनी पत्नी से भी मिला, लेकिन वह इस समय आरोपी का साथ दे रही है |

इस पूरे मामले पर शाहजहानाबाद थाने के सीएसपी नागेंद्र पटेरिया का कहना है कि यह पति-पत्नी का मामलादर्ज कर जांच कराइ जाएगी

23 July, 2018

पूर्व IPS संजीव भट्ट दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा
ड्रग-प्लांटिंग मामले में 1996 के अपराधों का दोषी
बिग बॉस विजेता मुनव्वर फारूकी हिरासत में हुक्का पार्लर में पकड़े गए
कोटपा के तहत मामला दर्ज किया गया है
रेप मामले में दोषी आसाराम बापू को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली, मांगी थी जमानत
आसाराम ने चिकित्सा के आधार पर अंतरिम जमानत मांगी थी।
दो खूंखार आतंकी इलाज कराने जेपी अस्पताल पहुंचे , छावनी में तब्दील हुआ परिसर
भोपाल सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं।
हरदा पटाखा फैक्ट्री का आरोपी मालिक, दिल्ली जाते वक्त गिरफ्तार
ब्लास्ट में 13 लोगों की हुई थी मौत, 125 से अधिक घायल हुए