Hindi News Portal
विदेश

इमरान खान ने शपथ ग्रहण समारोह के लिये कपिल देव, सुनील गावास्कर और बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान को भी न्योता भेजा है.

नई दिल्ली : पाकिस्तान में हुए आम चुनाव में क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सबसे बड़ी पार्टी है. जिसके अध्यक्ष इमरान खान 11 अगस्त को देश के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए अपने खेल जगत के साथी भारत की तमाम हस्तियों को न्योता दिया गया है. इनमें भारत के पूर्व क्रिकेटर और पंजाब के कैबिनट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू , कपिल देव, सुनील गावास्कर और बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान को भी न्योता भेजा है.
पाकिस्तान से आए न्योलते पर कैबिनट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने मीडिया से बात करते हुए पंजाब के मंत्री ने कहा, 'यह बेहद सम्मािन की बात है और मैं न्योकता स्वीाकार करता हूं. गुणवान व्यंक्ति की प्रशंसा की जाती है, शक्तिशाली व्योक्ति से डरा जाता है लेकिन चरित्रवान इंसान पर भरोसा किया जाता है. खान साहब चरित्रवान इंसान हैं. उन पर भरोसा किया जा सकता है.'
पीटीआई के प्रवक्ता फवाद चौधरी के हवाले से पाकिस्तानी मीडिया ने कहा है कि पार्टी ने विदेश कार्यालय से पूछा है कि बेहद कम समय को देखते हुए क्या भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई अन्य विदेशी गणमान्य हस्तियों को शपथ-ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया जा सकता है. चौधरी ने कहा कि पार्टी विदेश कार्यालय के जवाब का इंतजार कर रही है.

02 August, 2018

कंगाली की राह पर पाकिस्तान, एक करोड़ लोग गरीबी रेखा के नीचे जा सकते हैं ; वर्ल्ड बैंक ने जारी की रिपोर्ट
आर्थिक वृद्धि मामूली 1.8 प्रतिशत पर स्थिर रहने का अनुमान है।
रूस में फिर राष्ट्रपित बनने की ओर अग्रसर पुतिन ने नागरिकों को धन्यवाद दिया , कहा कि रूस बनेगा मजबूत
यूक्रेन युद्ध में भाग ले रहे सैनिकों के प्रति आभार भी जताया।
शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री चुने गए
गठबंधन का नेतृत्व करने के लिए शहबाज का समर्थन किया
ईरानी सेना ने पाकिस्तान में जैश अल-अदल आतंकवादी समूह के कमांडर को मार गिराया
एक-दूसरे के क्षेत्रों पर हवाई हमले के एक महीने बाद हुई है
अमेरिका में फ्लू से लगभग 15 हजार लोगों की मौत
11 हजार से अधिक फ्लू से पीडि़त रोगियों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।