Hindi News Portal
खेल

कप्तान और खिलाड़ी ही आगे रहेंगे: कुंबले

Wednesday, 29 Jun, 1.21 pm

प्रमुख समाचार
कप्तान और खिलाड़ी ही आगे रहेंगे: कुंबले

भारतीय क्रिकेट टीम के नवनियुक्त कोच अनिल कुंबले ने टीम में पूरा भरोसा जताया है.

अपनी रणनीति का ज़िक्र करते हुए कुंबले ने कहा कि कोच हो या सपोर्ट स्टाफ़, सभी पृष्ठभूमि में रहेंगे. कप्तान और खिलाड़ी ही आगे रहेंगे.

वेस्टइंडीज़ रवाना होने से पहले बंगलौर में चल रहे टीम के ट्रेनिंग कैंप में पहुँचे अनिल कुंबले ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया.

टीम के डायरेक्टर रह चुके रवि शास्त्री ने भी कोच पद के लिए इंटरव्यू दिया था, लेकिन कुंबले को चुना गया.

इस पर कुंबले ने कहा, "ये रवि शास्त्री या अनिल कुंबले या फिर किसी एक व्यक्ति के बारे में नहीं है. हम सभी चाहते हैं कि टीम अच्छा करे. टीम डायरेक्टर के रूप में शास्त्री ने बेहतरीन काम किया था."

उन्होंने बताया कि कोच चुने जाने के बाद उन्होंने रवि शास्त्री को फ़ोन किया था और शास्त्री ने उन्हें बधाई दी थी.

कुंबले ने कहा कि टीम प्रतिभाशाली है और वेस्टइंडीज़ में सिरीज़ जीतने का पूरा मौक़ा है. उन्होंने टीम के रोडमैप के बारे में दोनों कप्तानों महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली से बात की है.

उन्होंने कहा- हार हो या जीत, टीम में संघर्ष करने का जज़्बा बने रहना चाहिए.

टीम की तैयारियों के बारे में उन्होंने कहा, "कोशिश होगी कि अच्छी तैयारी हो. जो भी समस्या होगी, चुनौती होगी, उसे देखते हुए तैयारी करनी होगी."

एक खिलाड़ी और कप्तान के रूप में अपने अनुभव का ज़िक्र करते हुए कुंबले ने कहा कि कोच के रूप में वे अपनी भूमिका समझते हैं और वे अपना अनुभव खिलाड़ियों के साथ शेयर करेंगे.

कुंबले ने कहा, "भारतीय ड्रेसिंग रूप में वापसी एक सम्मान है. ये उनके लिए काफ़ी ख़ास है. मुझमें जो भरोसा दिखाया गया है, मैं उसे पूरा करने की कोशिश करूँगा."

अलग गेंदबाज़ी कोच के बारे में उन्होंने कहा कि इस पर विचार किया जा रहा है, लेकिन फ़िलहाल वे गेंदबाज़ों के साथ समय बिताना चाहेंगे और आगे फिर इस पर कोई फ़ैसला होगा.

Dailyhunt
30 June, 2016

भारत ने चौथा टेस्ट 5 विकेट से जीता, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त
हॉकी5एस विश्व कप में भारत ने केन्या को 9-4 से हराया
उत्तम सिंह के 3 गोल मदद की
प्रधानमंत्री मोदी ने नाशिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सत का शुभारम्भ किया
प्रधानमंत्री ने रामायण से, विशेषकर वह अंश सुने , जिसमें भगवान राम के अयोध्या लौटने का वर्णन है।
प्रधानमंत्री मोदी ने नाशिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सत का शुभारम्भ किया
प्रधानमंत्री ने रामायण से, विशेषकर वह अंश सुने , जिसमें भगवान राम के अयोध्या लौटने का वर्णन है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव 29वें आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ करेंगे
3 जनवरी से शुरू होगा , 400 खिलाड़ी होंगे शामिल