Hindi News Portal
मध्यप्रदेश

उज्जैन मै करणी सेना का SC-ST एक्ट के खिलाफ सड़क पर उग्र प्रदर्शन

उज्जैन ; करणी सेना के आव्हान पर प्रदेश में एससी/एसटी एक्ट के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन तेज होते जा रहे हैं. रविवार को उज्जैन में हजारों लोग सड़कों पर उतर आए और इस एक्ट के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. प्रदर्शनकारियों ने कई स्थानों पर उग्र प्रदर्शन करते हुए सरकार विरोधी नारे बाजी करते हुए शिवराज सिंह चौहान सरकार के पोस्टर आदि फाडे भीड को उग्रहोता देखकर भीड को उग्र होता देख पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.

उज्जैन में रविवार को प्रदेशभर से दोनों वर्गों के हजारों लोग उज्जैन के नानाखेड़ा स्टेडियम में एकत्र हुए. स्टेडियम से सभी लोग एक रैली के रूप में शहर की सड़कों पर निकले. करणी सैना के कार्यकर्ताओं रैली में प्रदर्शन करते हुए राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. रैली नानाखेड़ा स्टेडियम से शुरू होकर टॉवर चौराहा, चामुंडा चौराहा, दौलतगंज और फाजलपुरा होते हुए चिमनगंज मंडी पहुंची.
प्रदर्शनकारी आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग कर रहे थे. करणी सेना के लोग काले कपडे पहने हुए और हाथो मै भगवा झंडे लिए हुए थे सेना ने दावा किया कि उनकी इस रैली में 500 बसें, 5000 कार सहित हजारों मोटरसाइकिल सवारों ने हिस्सा लिया. जब रैली टॉवर चौक पर पहुंची तो सेना के कुछ कार्यकर्ताओं ने टॉवर चौक पर लगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पोस्टर फाड़ दिए. प्रदर्शनकारी बीजेपी के साथ ही कांग्रेस के खिलाफ भी नारेबाजी कर रहे थे.

17 September, 2018

देश की जनता अपना अमूल्य मत इंडी गठबंधन को देकर खराब नहीं करेगी - डॉ. नरोत्तम मिश्रा
इंडी गठबंधन बेल और जेल वाले नेताओं का जमावड़ा है,
कूनो राष्ट्रीय उद्यान मै चीतों की वजह से आदिवासियों की जिंदगी बदल रही ,
सहरिया जनजाति के लिए आरक्षित श्योपुर के कराहल ब्लाक से रिपोर्ट
नागौद के नाराज भाजपा विधायक को मनाने प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे
सिद्धार्थ कुशवाहा कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं
अमित शाह ने छिंदवाड़ा में ऊंट खाना स्थित राम मंदिर में दर्शन किए
रोड शो हुआ, और पार्टी के नेताओं को जीत का मंत्र भी दिया।
राजगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार के माथे पर मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य बनाने का कलंक है :शिवराज
पूर्व मुख्यमंत्री ने राजगढ़ लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी रोडमल नागर के समर्थन में जनसभा और नामांकन दाखिल कार्यक्रम में हुए शामिल। -