Hindi News Portal
मध्यप्रदेश

मुख्यमंत्री द्वारा उज्जैन जिले के तराना में नर्मदा-क्षिप्रा बहुउद्देश्यीय सिंचाई परियोजना का भूमि-पूजन


भोपाल : बुधवार, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज उज्जैन जिले के तराना में नर्मदा-क्षिप्रा बहुउद्देश्यीय उद्वहन सिंचाई परियोजना का भूमि-पूजन किया। परियोजना निर्माण की अनुमानित लागत 2215 करोड़ 64 लाख रुपये है। इसे 42 माह की अवधि में पूरा करने का लक्ष्य है। परियोजना के लिये ओंकारेश्वरजलाशय से 15 क्यूमेक (15 घनमीटर प्रति सेकेण्ड) नर्मदा जल उद्वहन किया जायेगा। पहले पम्पिंग स्टेशन से 497 मीटर जल उद्ववहन किया जाकर पाँच पम्पिंग स्टेशन से सिंचाई के लिये उपलब्ध कराया जायेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मालवा के गिरते जल स्तर को सुधारने के लिये यहाँ नर्मदा का पानी उद्ववहन कर लाया गया है। नर्मदा-क्षिप्रा बहुउद्देश्यीय उद्ववहन सिंचाई परियोजना में नर्मदा, गंभीर, कालीसिंध और पार्वती नदी को जोड़ा जाकर किसानों के खेत तक पानी पहुँचाने के प्रयास किये जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भविष्य में प्रदेश में हर गरीब व्यक्ति की सालाना आय कम से कम एक लाख रुपये, पक्का मकान, महिलाओं को पूरा सम्मान, गाँव को विकसित एवं आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास किये जायेंगे। राज्य में तीन एक्सप्रेस हाई-वे होंगे। चौहान ने बतायाकि संबल योजना में 200 करोड़ रुपये के बिजली बिल माफ कर दिये गये हैं। योजना में प्रदेश की 2.5 करोड़ आबादी कवर हो रही है।
मुख्यमंत्री ने तराना विधानसभा में 36 करोड़ 56 लाख लागत के 49.55 किलोमीटर मार्ग का भूमि-पूजन किया।

नर्मदा-क्षिप्रा बहुउद्देश्यीय माइक्रो सिंचाई परियोजना नर्मदा-मालवा लिंक अभियान का महत्वपूर्ण चरण है। इसमें मालवा की क्षिप्रा, गंभीर और कालीसिंध नदी कछारों तक नर्मदा जल उद्ववहन कर ले जाने की परियोजनाएँ बनाई गई हैं।
इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष श्री सुरेश आर्य, विधायक श्री अनिल फिरोजिया, श्री अरूण भीमावत और श्री श्याम बंसल भी मौजूद थे।

 

27 September, 2018

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सागर के बेलहरा एवं गुना के बीनागंज में भाईदूज पर आयोजित नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम में संवाद किया ।
मध्यप्रदेश में बहनों के सशक्तीकरण की कोई भी योजना बंद नहीं होगी cm
शहडोल मै ड्यूटी पर शराब के नशे में राजस्व निरीक्षक को कलेक्टर ने निलंबित किय :
मेडिकल के लिए ले जाने के दौरान पैकरा अस्पताल से भाग गए
धार स्थित भोजशाला का सर्वे शुरू किया
मंदिर और मस्जिद को लेकर वर्षों से विवाद चल रहा
विपक्षी दलों के नेता भाजपा के खिलाफ भ्रम फैलाने का कार्य करते हैं ; हितानंद जी
भारत के नवनिर्माण के लिए लोकसभा चुनाव जीतना महत्वपूर्ण
भाजपा सरकार ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाकर, राम मंदिर बनवाकर संकल्प पूरे किए ; प्रहलादसिंह पटेल
भारतीय जनता पार्टी कभी अपनी नीतियों से समझौता नहीं करती है।