Hindi News Portal
मनोरंजन

शाही मेहमान प्रिंस हैरी और मेगन मॉर्केल प्रियंका की शादी में शामिल नहीं होंगे

फेमस एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जल्द ही दुल्हन बनने जा रहीं और उनकी शादी निक जोनास से होने वाली है उनकी शादी में आने वाले मेहमानों की लिस्ट पर सबकी निगाहें लन्दन के शाही मेहमानों की नाम लिस्ट में तलाश करना है . प्रियंका के संबंध ब्रिटिश रॉयल फैमिली के प्रिंस हैरी और मेगन मॉर्केल के कितने करीबी हैं यह बात सभी जनते है क्योकि उनकी 19 मई को प्रिंस हैरी और मेगन मॉर्केल की शादी हुई थी, भारत से जो चुनिंदा लोग इस शाही शादी में मेहमान बने थे उनमें से एक प्रियंका चौपडा उनकी खास मेहमान थी परंतु अब सबको उत्सुकता है कि रॉयल परिवार की बहु अपनी दोस्त की शादी में भारत आती हैं या नहीं. लेकिन खबरों की माने तो यह जोड़ा निक-प्रियंका की शादी में नहीं आ रहा है.
जी हां, प्रिंस हैरी और मेगन मॉर्केल के प्रियंका की शादी में न आ सकने के कई कारण है जिसके पीछे की वजह है मेगन की प्रेग्नेंसी. खबरों की माने तो मेगन जल्द ही खुशखबरी देने वाली हैं, जिसके चलते उनका भारत की यात्रा कर सकना संभव नहीं है. हालांकि कुछ कहा नहीं जा सकता अगर डॉक्टर्स उन्हें ओके रिपोर्ट्स देते हैं तो अपने डॉक्टर्स की टीम के साथ वह शादी में शिरकत कर सकती हैं.
जब 19 मई को प्रिंस हैरी और मेगन मॉर्केल की शादी हुई थी, तब भारत से जो चुनिंदा लोग इस शाही शादी में मेहमान बने थे उनमें से एक प्रियंका भी थी. 2016 में प्रियंका की इस शाही जोड़े से एक डिनर पर मुलाकात हुई थी, तब से ही तीनों बेहतरीन दोस्त हो गए थे. लेकिन अब देखना यह होगा कि मेगन अपनी दोस्ती को निभाने में किस हद तक सफल हो पाती हैं.

 

09 November, 2018

लिव-इन में रहने वाले यू ट्यूबर्स ने सातवीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या की
पुलिस ने शवों को सिविल अस्पताल भेज दिया
IPL में पति सट्टा में, डेढ़ करोड़ हार गया तो पत्नी ने आत्महत्या की
13 लोगों से 1.5 करोड़ रुपए का कर्ज लिया था।
अक्षय कुमार की नई फिल्म सरफिरा 12 जुलाई को होगी रिलीज
छोटे मियां रिलीज ईद 2024 पर रिलीज होगी.
दुनियाभर में सालार फिल्म 600 करोड़ क्लब का हिस्सा बनी दमदार कलेक्शन के साथ प्रभास के नाम हुआ ये रिकॉर्ड
साल की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन चुकी है
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत क्या 2024 लोकसभा चुनाव लड़ेंगी ? पिता ने दिया बड़ा अपडेट
किस सीट से खड़ी होंगी तब उन्होंने कहा कि यह फैसला तो पार्टी लेगी।