Hindi News Portal
मध्यप्रदेश

जो पार्टी अपना सेनापति तय नहीं कर पा रही है, वह प्रदेश का विकास कैसे करेगी ; मुख्यमंत्री

अशोकनगर। रविवार को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने मुंगावली विधानसभा के पिपरई में भाजपा प्रत्याशी के.पी.यादव के पक्ष में सभा को संबोधित करते हुए कहा की कांग्रेस में हर नेता मुख्यमंत्री पद का दावेदार है। जितने नेता हैं उतनी सरकारें हैं। जो पार्टी अपना नेता, अपना सेनापति तय नहीं कर पा रही है, वह प्रदेश का विकास कैसे करेगी। यह बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ सत्ता के लिए, कुर्सी के लिए राजनीति करती है। उन्हें प्रदेश के विकास से कोई मतलब नहीं है। पिछले वादे पूरे किए, आगे भी करूंगा मुख्यमंत्री ने कहा कि उपचुनाव में भी मैं यहां पर आया था। मैंने उस दौरान जो वादे किए थे वे सभी पूरे कर दिए हैं। आगे भी किए गए वायदे पूरे करूंगा।
उन्होंने कहा कि यहां पर ज्यादातर समय कांग्रेस के विधायक रहे हैं, लेकिन उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए मुझसे कुछ नहीं मांगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के जमाने में गड्ढों में सड़कें हुआ करती थीं, हमने डेढ़ लाख किलोमीटर की सड़कों का जाल बिछाया है। कांग्रेस के समय में किसानों को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिलता था हमने यहां पर बड़ी योजना का
शिलान्यास किया है। 420 करोड़ रूपए की चंदेरी परियोजना की शुरूआत कराई है। इससे 85 गांवों की करीब 70 हजार एकड़ जमीन में सिंचाई होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार विकास के मामले में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
कांग्रेस में मुख्यमंत्रियों की भरमार है ,मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि कांग्रेस अब तक अपना नेता तय नहीं कर पाई है तो वे कैसे मध्यप्रदेश में किए गए विकास के वादों को पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में मुख्यमंत्रियों की भरमार है, किसी एक नेता को मुख्यमंत्री कहकर पुकारों तो 25 नेता खड़े हो जाते हैं। छिंदवाड़ा जाओ तो यहां पर कमलनाथ सरकार, गुना-अशोकनगर जाओ तो सिंधिया सरकार, रीवा जाओ तो अजय सिंह सरकार, भोपाल में पचैरी सरकार, झाबुआ में भूरिया सरकार। यदि इनके भरोसे मध्यप्रदेश को छोड़ दिया तो फिर प्रदेश की वही स्थिति हो जाएगी जो 2003 से पहले हुआ करती थी।
कांग्रेस ने प्रदेश को बीमारू बना दिया
कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में 54 साल तक सरकार चलाई, लेकिन विकास के नाम पर कुछ नहीं किया। भाजपा पिछले 15 वर्षों से सत्ता में है और इस दौरान बीमारू मध्यप्रदेश को विकसित प्रदेश बना दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि हमने भाजपा के घोषणा पत्र में जो भी वादे किए हैं उनको हर हाल में पूरा भी करेंगे। उन्होंने कहा कि बेटियों को 12 में 75 प्रतिशत अंक लाने पर स्कूटी देंगे। पहले स्कूल जाने के लिए हमने बेटियों को साइकिल दी। उन्होंने कहा कि मैंने अपने भांजे-भांजियों की पढ़ाई के लिए सरकार का खजाना पूरी तरह से खोल दिया है।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष जयकुमार सिंघई, यादवेंद्र सिंह, महेश श्रीवास्तव, महालक्ष्मी यादव, जितेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में आमजन भी मौजूद थे।

19 November, 2018

देश की जनता अपना अमूल्य मत इंडी गठबंधन को देकर खराब नहीं करेगी - डॉ. नरोत्तम मिश्रा
इंडी गठबंधन बेल और जेल वाले नेताओं का जमावड़ा है,
कूनो राष्ट्रीय उद्यान मै चीतों की वजह से आदिवासियों की जिंदगी बदल रही ,
सहरिया जनजाति के लिए आरक्षित श्योपुर के कराहल ब्लाक से रिपोर्ट
नागौद के नाराज भाजपा विधायक को मनाने प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे
सिद्धार्थ कुशवाहा कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं
अमित शाह ने छिंदवाड़ा में ऊंट खाना स्थित राम मंदिर में दर्शन किए
रोड शो हुआ, और पार्टी के नेताओं को जीत का मंत्र भी दिया।
राजगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार के माथे पर मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य बनाने का कलंक है :शिवराज
पूर्व मुख्यमंत्री ने राजगढ़ लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी रोडमल नागर के समर्थन में जनसभा और नामांकन दाखिल कार्यक्रम में हुए शामिल। -