Hindi News Portal
विदेश

दोबारा शादी कर सकते हैं रूस के राष्ट्रiपति व्लादिमीर पुतिन !

अब अंतर्राष्ट्रीय कूटनीति के Macho Man, व्लादिमीर पुतिन की बात करते हैं. पहली ख़बर ये है, कि जापान के युवाओं को Russia के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अच्छे लगने लगे हैं. और दूसरी ख़बर ये है, कि 66 साल के पुतिन जल्द ही दूसरी शादी कर सकते हैं. सबसे पहले जापान के पुतिन प्रेम की बात करते हैं. नए साल के मौके पर Launch किया गया, पुतिन का Calendar जापान में सुपरहिट हो गया है. और लोग उसे हाथों-हाथ खरीद रहे हैं. Calendar में 66 साल के पुतिन की झील के बर्फीले पानी में डुबकी लगाते और Gym में पसीना बहाने जैसी तस्वीरें हैं.

इस Calendar ने बिक्री के मामले में जापान की कई बड़ी हस्तियों, अभिनेताओं और ओलंपिक चैम्पियंस के Calendar को भी पीछे छोड़ दिया है. जापान में पुतिन का Calendar करीब 816 रुपये में बिक रहा है और लोगों को एक Calendar के लिए इतनी मोटी रकम खर्च करने में कोई दिक्कत नहीं है. चौथी बार Russia की सत्ता संभाल रहे पुतिन की छवि पिछले कुछ वर्षों में एक मजबूत Leader के रूप में सामने आई है और जापान के युवा उनके इसी व्यक्तित्व से बेहद प्रभावित हैं. Calendar को खरीदने वालों में बड़ी संख्या महिलाओं की है, जिन्हें पुतिन की गैर-परंपरागत शैली और प्रभावशाली व्यक्तित्व बहुत पसंद आ रहा है.

जापान में पुतिन की Fan Following का बढ़ना कोई छोटी-मोटी बात नहीं है, क्योंकि, दोनों ही देशों के रिश्ते सामान्य नहीं हैं. जापान, Russia के सबसे बड़े दुश्मन अमेरिका के खेमे में है और कुछ दिन पहले ही Russia ने कहा है, कि उसने जापान के क़रीब मौजूद एक विवादित द्वीप समूह पर अपने सैन्य ठिकाने बना लिए हैं और अगले हफ्ते इन ठिकानों पर Russia अपने सैनिकों को तैनात कर देगा. यानी एक तरफ व्लादिमीर पुतिन Calendar वाली कूटनीति करके, जापान के लोगों के बीच मशहूर हो रहे हैं. और दूसरी तरफ जापान को आंख भी दिखा रहे हैं.


अब पुतिन की शादी वाली महत्वाकांक्षा की बात करते हैं. कल Russia की राजधानी Moscow में व्लादिमीर पुतिन ने Annual Press Conference की थी, जिसमें देश और दुनिया के क़रीब 1700 पत्रकार मौजूद थे. वैसे तो इस Press Conference में अंतर्राष्ट्रीय और आर्थिक मुद्दों से जुड़े कई गंभीर सवाल पूछे गए और पुतिन ने उन सभी सवालों का जवाब भी दिया, लेकिन, सबसे दिलचस्प सवाल था, पुतिन की शादी को लेकर और उसका जवाब भी उन्होंने बिल्कुल अनोखे अंदाज़ में दिया.

पत्रकार - State चैनल ये सवाल नहीं पूछेंगे, कि आप शादी कब कर रहे हैं ? और आपकी पत्नी कौन होगी?

व्लादिमीर पुतिन, राष्ट्रपति, रूस
ये दो अलग-अलग सवाल हैं क्या आपकी शादी हो चुकी है?

पत्रकार - हां, और मुझे इसका बिल्कुल भी अफसोस नहीं है.

व्लादिमीर पुतिन, राष्ट्रपति, रूस
देखिए, इनकी शादी हो चुकी है, और ये चाहते हैं कि मैं भी इनके नक्शे कदम पर चलूं. चलिए ठीक है. एक शालीन व्यक्ति होने के नाते मुझे आज नहीं तो कल शादी करनी पड़ेगी. धन्यवाद.

अपनी शादी का सवाल सुनकर व्लादिमीर पुतिन थोड़े असहज ज़रुर हुए़ लेकिन लगे हाथ उन्होंने ये भी इशारा दे दिया, कि वो जल्द ही दोबारा शादी कर सकते हैं. हालांकि, उनकी शादी किससे होगी, इसका खुलासा उन्होंने नहीं किया. पुतिन की पहली पत्नी का नाम Lyudmila था. और दोनों की शादी वर्ष 1983 में हुई थी़ लेकिन जैसे-जैसे वक्त आगे बढ़ा, दोनों के रिश्ते खराब होते चले गए और 2013 में दोनों के बीच तलाक हो गया. पहली शादी से पुतिन की दो बेटियां हैं. एक की उम्र 32 साल है. और दूसरी 33 साल की है. हालांकि उन्हें किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में नहीं देखा जाता. व्लादिमीर पुतिन अपनी पारिवारिक और निजी ज़िन्दगी को लेकर काफी Reserve रहते हैं.

हालांकि, उनकी दूसरी शादी किससे होगी, इसे लेकर भी अटकलें तेज़ हो गई हैं. ऐसा कहा जा रहा है, कि Russia की पूर्व Gymnast, Alina Kabaeva, पुतिन की दूसरी पत्नी हो सकती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुतिन और Alina एक दूसरे के बेहद क़रीब हैं. लेकिन सार्वजनिक तौर पर पुतिन ने कभी इस बात को स्वीकार नहीं किया है. वैसे भी इस तरह के संबंध गुप्त ही रहते हैं. लेकिन शादी की बात करके, पुतिन ने इशारा कर दिया है...कि आने वाले दिनों में उनसे 31 साल छोटी, Alina...Russia की First Lady बन सकती हैं.
सौजन्य जी न्यूज
फ़ाइल फोटो (इनपुट भाषा)

22 December, 2018

कंगाली की राह पर पाकिस्तान, एक करोड़ लोग गरीबी रेखा के नीचे जा सकते हैं ; वर्ल्ड बैंक ने जारी की रिपोर्ट
आर्थिक वृद्धि मामूली 1.8 प्रतिशत पर स्थिर रहने का अनुमान है।
रूस में फिर राष्ट्रपित बनने की ओर अग्रसर पुतिन ने नागरिकों को धन्यवाद दिया , कहा कि रूस बनेगा मजबूत
यूक्रेन युद्ध में भाग ले रहे सैनिकों के प्रति आभार भी जताया।
शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री चुने गए
गठबंधन का नेतृत्व करने के लिए शहबाज का समर्थन किया
ईरानी सेना ने पाकिस्तान में जैश अल-अदल आतंकवादी समूह के कमांडर को मार गिराया
एक-दूसरे के क्षेत्रों पर हवाई हमले के एक महीने बाद हुई है
अमेरिका में फ्लू से लगभग 15 हजार लोगों की मौत
11 हजार से अधिक फ्लू से पीडि़त रोगियों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।