Hindi News Portal
मध्यप्रदेश

फ्लैट भावांतर भुगतान योजना/कृषक समृद्धि योजना ,पंजीकृत 15.69 लाख किसानों ने बेचा सोयाबीन और मक्का

भोपाल : गुरूवार राज्य शासन द्वारा फ्लैट भावांतर भुगतान योजना/कृषक समृद्धि योजना के अंतर्गत मण्डियों में किसानों को सोयाबीन और मक्का विक्रय करने पर 500 रूपये प्रति क्विंटल बोनस दिया जायेगा। यह योजना 19 जनवरी, 2019 तक पंजीकृत किसानों के लिये प्रभावशील रहेगी। योजना में अभी तक 12 लाख एक हजार किसानों ने 22.47 लाख मीट्रिक टन सोयाबीन और 3 लाख 68 हजार किसानों ने 17.70 लाख मीट्रिक टन मक्का बेचा है।

योजना में पंजीकृत किसानों द्वारा उत्पादकता की सीमा तक सोयाबीन तथा मक्का मण्डियों में विक्रय किये जाने पर बोनस राशि प्रदाय किये जाने का प्रावधान है।

जिला कलेक्टर्स को निर्देश दिये गये हैं कि पंजीकृत किसान द्वारा कृषि उपज मण्डी समिति मं सोयाबीन और मक्का विक्रय किये जाने के समस्त अभिलेखों का व्यवस्थित संधारण एवं सूक्ष्म परीक्षण किया जाये। इसके बाद ही पोर्टल पर जानकारी अपलोड कराई जाये। योजनांतर्गत पर्यवेक्षण तथा परीक्षण सुनिश्चित करने के बाद ही पात्र किसानों की उपज सीमा तक के विधिपूर्ण विक्रय की राशि की गणना की जाये। तत्पश्चात गणना अनुसार आवश्यक राशि का प्रस्ताव किसान कल्याण तथा कृषि विकास संचालनालय को भेजा जाये।

 

18 January, 2019

अमित शाह ने छिंदवाड़ा में ऊंट खाना स्थित राम मंदिर में दर्शन किए
रोड शो हुआ, और पार्टी के नेताओं को जीत का मंत्र भी दिया।
राजगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार के माथे पर मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य बनाने का कलंक है :शिवराज
पूर्व मुख्यमंत्री ने राजगढ़ लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी रोडमल नागर के समर्थन में जनसभा और नामांकन दाखिल कार्यक्रम में हुए शामिल। -
प्रदेश के किसी भी व्यक्ति को परेशानी नहीं आएगी, ये मोदीजी की गारंटी है; मुख्यमंत्री डॉ यादव
मुख्यमंत्री ने मंडला एवं शहडोल के ब्यौहारी, चुरहट में जनसभाओं को संबोधित किया।
जो देश और समाज के लिए कुछ करना चाहते हैं, वो भाजपा के साथ आ रहे : विष्णुदत्त शर्मा
छतरपुर में पत्रकार वार्ता को किया संबोधित
मप्र में कांग्रेस शून्य पर आएगी-डॉ.नरोत्तम मिश्रा
बीजेपी इस बार प्रदेश में अच्छे मतों से जीतेंगी।