Hindi News Portal
छत्तीसगढ़

छतीसगढ़ में सुरक्षा बलों की नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़, 1 नक्सली की मौत

रायपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया. सुकमा जिले के पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को मीडिया को बताया कि जिले के भेज्जी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिंघनमड़गु गांव के करीब जंगल में सुरक्षा बलों ने एक नक्सली को मार गिराया है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुकमा जिले के किस्टराम और चिंतागुफा थाना क्षेत्र में नक्सली गतिविधि की सूचना के बाद एसटीएफ, डीआरजी और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कोबरा बटालियन के दल को गस्त में रवाना किया गया था. दल जब सिंघनमड़गु गांव के जंगल में था तब नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई की.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए. बाद में जब पुलिस दल ने क्षेत्र में तलाशी ली तब वहां से नक्सली का शव बरामद किया गया.

अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है. इस संबंध में अधिक जानकारी ली जा रही है.

सौजन्य ; जी न्यूज

 फ़ाइल फोटो 

01 March, 2019

पूर्व CM भूपेश बघेल की चुनाव से पहले मुश्किलें बढ़ी, महादेव ऐप मामले में FIR दर्ज
ईडी के अनुसार, अनुमानित आय करीब 6,000 करोड़ रुपये है
जांजगीर में विजय संकल्प रैली मै शाह ने कहा भाजपा का वादा पत्थर की लकीर
वर्ष 2014 में छत्तीसगढ़ में 11 में से 10 सीटें भाजपा को दी थीं।
(रायपुर) बस्तर से सरगुजा तक हर घर जल का लक्ष्य हो रहा पूरा
हर घर नल से जल के लिए छत्तीसगढ़ के बजट में 4 हजार 5 सौ करोड़ रूपए का प्रावधान
बघेल ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर की महादेव ऐप पर प्रतिबंध लगाने की मांग की
''इसे रोकने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए,
छत्तीसगढ़; शासकीय कर्मियों को इस माह के अंत तक मिल सकता है 4 प्रतिशत डीए, भारत निर्वाचन आयोग से अनुशंसा
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग से अनुशंसा कर दी है