Hindi News Portal
मध्यप्रदेश

म.प्र. सरकार का किसानों की कर्जमाफी ऐतिहासिक फैसला है : प्रभारी मंत्री शर्मा

भोपाल : गुरूवार, होशंगाबाद जिले में सिवनीमालवा एवं डोलरिया तहसील में किसान सम्मान ताम्र-पत्र एवं किसान फसल ऋण माफी प्रमाण-पत्र वितरित के अवसर पर विधि एवं विधायी, जनसंपर्क, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, विमानन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के मंत्री तथा होशंगाबाद जिले के प्रभारी मंत्री पी.सी. शर्मा ने किसानो को संबोधित करते हुए कहा कि किसानो की कर्ज माफी म.प्र. सरकार का ऐतिहासिक फैसला है। यह प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के दृढ संकल्प के कारण संभव हो पाया है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री अपने वचन के पक्के है। उन्होने किसानो का कर्ज माफ करने का वचन शपथ ग्रहण करने के दिन ही निभाया तथा 55 लाख किसानो का कर्ज माफ करने के आदेश पर हस्ताक्षर किए।

मंत्री शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ मानते है कि प्रदेश में केवल किसानों की जय होगी। प्रभारी मंत्री शर्मा ने बताया कि सिवनीमालवा के लगभग 10 हजार किसानो का 22 करोड रूपये का कर्ज अब तक माफ किया जा चुका है। वहीं डोलरिया में 3 हजार से अधिक किसानों का 7 करोड से अधिक रूपये का कर्ज माफ हुआ है। यह प्रक्रिया निरंतर चलती रहेगी । जिन किसानों के खाते में अभी तक राशि नही आई है वे निराश न हो । जब तक सभी पात्र किसानों का ऋण माफ नहीं हो जाता तब तक योजना के अंतर्गत कार्य जारी रहेगा।

मंत्री शर्मा ने कहा कि ऋण माफी योजना के अंतर्गत सारा काम ऑनलाईन एवं अत्यंत पारदर्शी तरीके से हो रहा है। इसमें कही भी कोई गडबडी नहीं हो सकती। कर्ज माफी से किसानों का बोझ हटेगा और वे आर्थिक रूप से मजबूत होंगे। किसान मजबूत होंगे तो प्रदेश भी मजबूत होगा। प्रदेश में युवाओ को रोजगार देना शासन की प्राथमिकता है। हमारा उद्देश्य है कि हम प्रदेश के सभी युवाओं को प्रदेश में ही रोजगार प्रदान करें। इसके लिए उद्योगो को बढावा दिया जाएगा। साथ ही उद्योगो को सब्सिडी तभी मिलेगी जब वे 70 प्रतिशत रोजगार स्थानीय युवाओं को देंगे।

सिवनीमालवा में आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा उज्जवला योजना, इंदिरा किसान ज्योति योजना, लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को हित लाभ प्रदान किए गए। साथ ही पात्र हितग्राहियों को पट्टे वितरित किए गए।

कार्यक्रम में पूर्व विधायक ओम रघुवंशी, कपिल फौजदार, कलेक्टर होशंगाबाद आशीष सक्सेना मौजूद थे।

01 March, 2019

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सागर के बेलहरा एवं गुना के बीनागंज में भाईदूज पर आयोजित नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम में संवाद किया ।
मध्यप्रदेश में बहनों के सशक्तीकरण की कोई भी योजना बंद नहीं होगी cm
शहडोल मै ड्यूटी पर शराब के नशे में राजस्व निरीक्षक को कलेक्टर ने निलंबित किय :
मेडिकल के लिए ले जाने के दौरान पैकरा अस्पताल से भाग गए
धार स्थित भोजशाला का सर्वे शुरू किया
मंदिर और मस्जिद को लेकर वर्षों से विवाद चल रहा
विपक्षी दलों के नेता भाजपा के खिलाफ भ्रम फैलाने का कार्य करते हैं ; हितानंद जी
भारत के नवनिर्माण के लिए लोकसभा चुनाव जीतना महत्वपूर्ण
भाजपा सरकार ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाकर, राम मंदिर बनवाकर संकल्प पूरे किए ; प्रहलादसिंह पटेल
भारतीय जनता पार्टी कभी अपनी नीतियों से समझौता नहीं करती है।