Hindi News Portal
मध्यप्रदेश

इन्दोर लोकसभा के लिए नये उम्मीदावार की तलाश सुमित्रा महाजन को दिया इशारा

इंदौर : इंदौर लोकसभा की 8 बार सांसद और लोकसभा की स्पीकर सुमित्रा महाजन का इसबार काटा जा सकता है के संकेत मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष राकेश सिंह ने खुद महाजन को संकेत दिए हैं. और यह भी कहा गया है जो भी निर्णय होगा वह उनकी रजामंदी से किया जायगा | बीजेपी के मजबूत गढ़ में से एक माने जाने वाली इंदौर लोकसभा को लेकर पार्टी संगठन से लेकर संघ के अंदर जबरदस्त तरीके से मंथन का दौर जारी है. पार्टी के सभी बड़े नेताओं के बीच प्रदेश के अलग-अलग सीटों पर रोजाना मंथन हो रहा है, लेकिन कोई इंदौर लोकसभा सीट को लेकर बताने को तैयार नहीं है | . इसकी बड़ी वजह यह है की केंद्रीय संगठन में सुमित्रा महाजन का कद बहुत बड़ा है. यही कारण है कि पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व इस पूरे मामले पर खुद महाजन से चर्चा करेगा.
बीजेपी ने अभी तक मध्यप्रदेश में अपने 14 सीटों पर प्रत्याशी के नामों का ऐलान किया है. इनमें पार्टी के बड़े नेता केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के सीट बदलने मुरैना से चुनाव लड़ने का ऐलान भी शामिल हैं लेकिन बीजेपी का गढ़ माने जाने वाली इंदौर लोकसभा सीट पर 8 बार की मौजूदा सांसद सुमित्रा महाजन का नाम नहीं होने से उनके टिकट कटने की चर्चाओं ने सियासी गलियारों में जोर पकड़ा और पार्टी संगठन के बड़े नेताओं ने भी बहुत हद तक स्थिति साफ नहीं कर इंदौर की सीट पर अटकलों को हवा दी.
ताई के नाम से मशहूर 75 वर्षीय सुमित्रा महाजन मध्य प्रदेश से पहली लोकसभा की स्पीकर हैं अध्यक्ष 8 बार से लोकसभा सांसद हैं. सदन के सभापति के पैनल में लंबे समय तक कार्य कर चुकी हैं. मीरा कुमार के बाद सुमित्रा महाजन दूसरी महिला लोकसभा स्पीकर है और. 2014 के चुनाव में मध्यप्रदेश से महाजन ने 4 लाख 66 हजार 901 वोटों से जीत दर्ज की थी. इंदौर और प्रदेश की यह अब तक सबसे बड़ी जीत है.
दूसरी ओर, मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष राकेश सिंह ने खुद महाजन के टिकट कटने के संकेत दिए हैं. प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि इंदौर की सीट को लेकर जो भी फैसला पार्टी संगठन को करना वो महाजन की सहमति से ही किया जाएगा, वो हमारी पार्टी की वरिष्ठ नेता हैं.
सुमित्रा महाजन की उम्मीदवारी बीजेपी के 75 पार फार्मूले में उलझ गई है. वहीं महाजन के नाम के अलावा इस सीट पर मेयर मालिनी गौड और आईडीए के अध्यक्ष रहे शंकर लालवानी का नाम जोरों पर है |

 

 

28 March, 2019

अमित शाह ने छिंदवाड़ा में ऊंट खाना स्थित राम मंदिर में दर्शन किए
रोड शो हुआ, और पार्टी के नेताओं को जीत का मंत्र भी दिया।
राजगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार के माथे पर मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य बनाने का कलंक है :शिवराज
पूर्व मुख्यमंत्री ने राजगढ़ लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी रोडमल नागर के समर्थन में जनसभा और नामांकन दाखिल कार्यक्रम में हुए शामिल। -
प्रदेश के किसी भी व्यक्ति को परेशानी नहीं आएगी, ये मोदीजी की गारंटी है; मुख्यमंत्री डॉ यादव
मुख्यमंत्री ने मंडला एवं शहडोल के ब्यौहारी, चुरहट में जनसभाओं को संबोधित किया।
जो देश और समाज के लिए कुछ करना चाहते हैं, वो भाजपा के साथ आ रहे : विष्णुदत्त शर्मा
छतरपुर में पत्रकार वार्ता को किया संबोधित
मप्र में कांग्रेस शून्य पर आएगी-डॉ.नरोत्तम मिश्रा
बीजेपी इस बार प्रदेश में अच्छे मतों से जीतेंगी।