Hindi News Portal
मध्यप्रदेश

बुरहानपुर: निगम के बाबू ने महिला से कहा- 'शाम 5 बजे मेरे घर पर आओ...'

बुरहानपुर: नगर निगम के सहायक यंत्री अनिल गंगराड़े को एक महिला को घर पर बुलाना भारी पड़ गया. गुस्साई महिला ने आरोप लगाया है कि सहायक यंत्री उसके साथ गलत काम करना चाहता था, जिसके चलते उसने उसकी चप्पल से पिटाई कर दी. दरअसल, मामला ये है कि महिला की सास नगर निगम में कर्मचारी है. उसके अवकाश का आवेदन देने के लिए महिला नगर निगम में सहायक यंत्री गंगराड़े के पास पहुंचीं थीं. आवेदन देने गईं महिला से गंगराड़े जबरन ही इधर-उधर की बातें करने लगा.

पति के बारे में पूछा तो महिला ने कहा मेरा पति काम, धंधा नहीं करता है. इसके बाद अनिल गंगराड़े ने कहा तुम शाम 5 बजे मेरे घर आ जाओ. बात करेंगे. नगर निगम से महिला सीधे घर गईं और पति को पूरी बात बताई. दोपहर दो बजे पति, पत्नी वापस नगर निगम आए और यहां पर नगर निगम आयुक्त से शिकायत की. करीब एक घंटे बाद सहायक यंत्री अनिल गंगराड़े जैसे ही आयुक्त के कक्ष में आया तो महिला उसकी चप्पल से पिटाई कर दी.
जान बचाकर आयुक्त के पीछे छिप गया. यहां से महिला को मानसिक रूप से रोगी होना बताता रहा. महिला के पति और महिला ने दो घंटे तक आयुक्त कक्ष में हंगामा किया. निगमायुक्त ने महिला को समझाईश देकर शिकायत देने के लिए कहा. सहायक यंत्री को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है. पूरे मामले में अनिल गंगराड़े ने कहा महिला का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है. और गलत आरोप लगा रही है. आपको बता दें कि अनिल गंगराड़े का ये पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी उन पर ऐसे आरोप लग चुके हैं.


सौजन्य : ज़ी न्यूज

 

 

30 August, 2019

देश की जनता अपना अमूल्य मत इंडी गठबंधन को देकर खराब नहीं करेगी - डॉ. नरोत्तम मिश्रा
इंडी गठबंधन बेल और जेल वाले नेताओं का जमावड़ा है,
कूनो राष्ट्रीय उद्यान मै चीतों की वजह से आदिवासियों की जिंदगी बदल रही ,
सहरिया जनजाति के लिए आरक्षित श्योपुर के कराहल ब्लाक से रिपोर्ट
नागौद के नाराज भाजपा विधायक को मनाने प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे
सिद्धार्थ कुशवाहा कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं
अमित शाह ने छिंदवाड़ा में ऊंट खाना स्थित राम मंदिर में दर्शन किए
रोड शो हुआ, और पार्टी के नेताओं को जीत का मंत्र भी दिया।
राजगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार के माथे पर मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य बनाने का कलंक है :शिवराज
पूर्व मुख्यमंत्री ने राजगढ़ लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी रोडमल नागर के समर्थन में जनसभा और नामांकन दाखिल कार्यक्रम में हुए शामिल। -