Hindi News Portal
अपराध

पहले नेपाली नागरिकों को विदेश भेजने का दिखाया जाता था सपना, बुलाया जाता था भारत और फिर...

 

 

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो नेपाली नागरिकों को विदेश भेजने का झांसा देकर नकली वीजा(Visa) देकर लाखों रुपये की ठगी को अंजाम देते हैं. नकली वीजा(Visa) बनाने का ये गिरोह अभी तक सैकड़ों लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं. क्राइम ब्रांच ने 8 लोगों के पूरे गैंग को गिरफ्तार किया है. यह गैंग सैकड़ों नेपाली नागरिकों को विदेश भेजने का सपना दिखा कर लाखों रुपए का ठगी करते थे. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को नेपाल एम्बेसी के अधिकारियों की तरफ से शिकायत मिली की एक गिरोह सेकड़ो नेपाली नागरिकों से लाखों की ठगी को अंजाम दे रहा है.

नकली वीजा(Visa) बनाने वाले इस गिरोह का सरगना जितेंद्र मंडल नेपाल का रहने वाला है जो नेपाल के नागरिकों को विदेश भेजने का झांसा दे कर भारत में बुलाता था. इस गिरोह के हर मेंबर का काम अलग अलग होता था. दिल्ली क्राइम ब्रांच के मुताबिक अभी तक इस गिरोह के पास से सैकड़ों नकली वीजा(Visa) बरामद किये जा चुके हैं साथ ही तमाम मशीन भी बरामद की गयी है जिसकी मदद से ये फर्जी वीजा(Visa) बनाया जाता था.
ये गिरोह इतना शातिर है की पीड़ित से पूरा पैसा लेने ले लिए इस गिरोह का एक सदस्य पीड़ित के मोबाइल पर नकली वीजा(Visa) की फोटो भेज कर तय किए गए पूरे पैसे वसूल लेता था. ये गिरोह नेपाली नागरिकों को फर्जी वीजा(Visa) के साथ साथ फर्जी पासपोर्ट भी बना कर देते थे.

 

 

सौजन्य : ज़ी न्यूज

18 September, 2019

होटल के कमरे में संग्धित अवस्था में युवती का शव मिला हत्या के पहले अर्धनग्न कर पीटा
पीएम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
अंडरवर्ल्ड डॉन से नेता बने अरुण गवली को समय से पहले जेल से रिहाई मिलेगी,
HC ने जारी किया आदेश
पुलिस ने आरजीपीवी के पूर्व कुलपति, रजिस्ट्रार और फाइनेंस कंट्रोलर भगोड़े घोषित
करोड़ रुपए प्राइवेट अकाउंट में ट्रांसफर करने का आरोप था ।
पूर्व IPS संजीव भट्ट दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा
ड्रग-प्लांटिंग मामले में 1996 के अपराधों का दोषी
बिग बॉस विजेता मुनव्वर फारूकी हिरासत में हुक्का पार्लर में पकड़े गए
कोटपा के तहत मामला दर्ज किया गया है