Hindi News Portal
विदेश

डच सांसद की हत्या की साजिश में पाकिस्तानी को 10 साल की जेल

द हेग: हालैंड में एक अदालत ने इस्लाम के बारे में विवादित विचार व्यक्त करने वाले एक धुर दक्षिणपंथी सांसद की हत्या की साजिश के जुर्म में एक पाकिस्तानी को दस साल कैद की सजा सुनाई है. पाकिस्तानी की पहचान 27 वर्षीय जुनैद आई के रूप में बताई गई है. अदालत ने उसे सांसद गीर्ट विल्डर्स की हत्या की साजिश रचने का दोषी करार दिया. विल्डर्स ने इस्लाम में पैगंबर माने जाने वाले मुहम्मद साहब पर कार्टून प्रतियोगिता आयोजित करने का ऐलान किया था, हालांकि बाद में वह इससे पीछे हट गए थे.

जुनैद को अगस्त 2018 में द हेग के एक ट्रेन स्टेशन से गिरफ्तार किया गया था. उसने फेसबुक पर एक फिल्म पोस्ट की थी जिसमें उसने कहा था कि वह 'विल्डर्स को नरक में भेजना चाहता है' और इसके लिए उसने दूसरे लोगों से मदद मांगी थी.

जुनैद फ्रांस से हालैंड पहुंचा था. अदालत ने उसे 'आतंकी मकसद के साथ हत्या की योजना बनाने व एक आतंकवादी कृत्य के लिए उकसाने' का दोषी करार दिया. अदालत ने पाया कि आरोपी ने एक से अधिक बार यह कहा था कि विल्डर्स की मौत एक अच्छी बात होगी. इसके अलावा, वह चाहता था कि 'वह यह हत्या डच लोकतंत्र के दिल, एक संसदीय भवन में करे.


द हेग: हालैंड में एक अदालत ने इस्लाम के बारे में विवादित विचार व्यक्त करने वाले एक धुर दक्षिणपंथी सांसद की हत्या की साजिश के जुर्म में एक पाकिस्तानी को दस साल कैद की सजा सुनाई है. पाकिस्तानी की पहचान 27 वर्षीय जुनैद आई के रूप में बताई गई है. अदालत ने उसे सांसद गीर्ट विल्डर्स की हत्या की साजिश रचने का दोषी करार दिया. विल्डर्स ने इस्लाम में पैगंबर माने जाने वाले मुहम्मद साहब पर कार्टून प्रतियोगिता आयोजित करने का ऐलान किया था, हालांकि बाद में वह इससे पीछे हट गए थे.

जुनैद को अगस्त 2018 में द हेग के एक ट्रेन स्टेशन से गिरफ्तार किया गया था. उसने फेसबुक पर एक फिल्म पोस्ट की थी जिसमें उसने कहा था कि वह 'विल्डर्स को नरक में भेजना चाहता है' और इसके लिए उसने दूसरे लोगों से मदद मांगी थी.

जुनैद फ्रांस से हालैंड पहुंचा था. अदालत ने उसे 'आतंकी मकसद के साथ हत्या की योजना बनाने व एक आतंकवादी कृत्य के लिए उकसाने' का दोषी करार दिया. अदालत ने पाया कि आरोपी ने एक से अधिक बार यह कहा था कि विल्डर्स की मौत एक अच्छी बात होगी. इसके अलावा, वह चाहता था कि 'वह यह हत्या डच लोकतंत्र के दिल, एक संसदीय भवन में करे.'

हालांकि, आरोपी ने सुनवाई के दौरान किसी तरह के आतंकवादी उद्देश्य से इनकार किया. उसने खुद को 'शांतिप्रिय' बताया और कहा कि वह फ्रांस से हालैंड केवल विल्डर्स की कार्टून प्रतियोगिता का विरोध करने के लिए आया था.

अदालत ने यह नहीं बताया कि जुनैद ने विल्डर्स को जान से मारने की कौन सी योजना बनाई थी लेकिन पाया कि उसने एक फोन कॉल में कहा था कि 'उसके पास कुछ खास चीजें हैं जिनके बगैर उसका मिशन पूरा नहीं हो सकेगा.'

 

 

 

सौजन्य ज़ी न्यूज

 

 

 

20 November, 2019

रूस में फिर राष्ट्रपित बनने की ओर अग्रसर पुतिन ने नागरिकों को धन्यवाद दिया , कहा कि रूस बनेगा मजबूत
यूक्रेन युद्ध में भाग ले रहे सैनिकों के प्रति आभार भी जताया।
शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री चुने गए
गठबंधन का नेतृत्व करने के लिए शहबाज का समर्थन किया
ईरानी सेना ने पाकिस्तान में जैश अल-अदल आतंकवादी समूह के कमांडर को मार गिराया
एक-दूसरे के क्षेत्रों पर हवाई हमले के एक महीने बाद हुई है
अमेरिका में फ्लू से लगभग 15 हजार लोगों की मौत
11 हजार से अधिक फ्लू से पीडि़त रोगियों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
प्रधानमंत मोदी UAE, आज पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन, करेंगे
मोदी की यह यात्रा 2015 के बाद से संयुक्त अरब अमीरात की सातवीं यात्रा होगी.