Hindi News Portal
राज्य

उद्धव ठाकरे के साथ 6 मंत्री लेंगे शपथ, तीनों पार्टियों के 2-2 नेता के नाम शामिल

नई दिल्ली: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) आज (28 नवंबर) शाम 6 बजकर 40 मिनट पर दादर के शिवाजी पार्क में महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके अलावा छह अन्य नेता मंत्री पद की शपथ लेंगे. इनमें शिवसेना और एनसीपी के दो-दो मंत्रियों के साथ कांग्रेस के बालासाहेब थोरात और अशोक चव्हाण का नाम सामने आया है. जानकारी के मुताबिक एनसीपी के नेता अजित पवार को डिप्टी सीएम का पद दिया जाएगा लेकिन वे आज शपथ ग्रहण नहीं करेंगे. सूत्रों की मानें तो बहुमत साबित करने के बाद ही अजित पवार उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

उद्धव ठाकरे समेत शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के दो-दो नेता मंत्री पद की शपथ लेगें. इनमें शिवसेना के एकनाथ शिंदे और सुभाष देसाई, एनसीपी के कोटे से छगन भुजबल और जयंत पाटिल शपथ ले सकते हैं. वहीं बात करें कांग्रेस की तो बालासाहेब थोरात और अशोक चव्हाण का नाम आज शपथ ग्रहण के लिए सामने आया है.

उधर, स्थायी स्पीकर चुनने के लिए महाराष्ट्र विधानसभा का एकदिवसीय विशष अधिवेशन 30 नवंबर (शनिवार) को बुलाए जाने की तैयारी है. आपको बता दें कि बुधवार को महाराष्ट्र की 14वीं विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र बुधवार को संपन्न हुआ. इस दिन नव निर्वाचित 285 सदस्यों को शपथ दिलाई गई. राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी द्वारा नियुक्त किए जाने के बाद प्रोटेम स्पीकर कालीदास कोलाम्बकर ने विधायकों को शपथ दिलवाई थी. आपको बता दें कि 288 सदस्यीय सदन में दो सदस्यों- सुधीर मुनगंटीवार (भाजपा) और देवेंद्र भुयार (स्वाभिमानी पक्ष) ने बुधवार को शपथ नहीं ली. जबकि महेश बालदी (निर्दलीय), मोहम्मद इस्माइल (एआईएमआईएम) को देरी से पहुंचने के कारण प्रोटेम स्पीकर के चेंबर में शपथ दिलाई गई.

आपको बता दें कि आज उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए शिवसेना ने कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों को न्योता भेजा है. शिवसेना के युवा नेता आदित्य ठाकरे बुधवार शाम सोनिया गांधी को निमंत्रण देने उनके आवास पर पहुंचे. हालांकि उन्होंने समारोह में शामिल होने से इनकार कर दिया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी समारोह में शामिल नहीं होंगे. बुधवार शाम दिल्ली पहुंचे आदित्य ठाकरे ने पत्रकारों से कहा, "हम नई सरकार के लिए उनका (सोनिया गांधी) आशीर्वाद लेने पहुंचे थे. हम कई नेताओं को आमंत्रित किया है." उद्धव ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से भी मुलाकात की और उन्हें आमंत्रण दिया.

कई जिलों के 400 किसान भी लेंगे शपथ ग्रहण में हिस्सा
समारोह में करीब 35 हजार लोगों के शामिल होने की संभावना है. महाराष्ट्र के कई जिलों के करीब 400 किसानों को शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है. इससे पहले, मंगलवार की शाम ठाकरे को सर्वसम्मति से तीनों दलों ने विधायक दल का नेता चुना. यह राजनीतिक घटनाक्रम देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद सामने आया. फडणवीस ने कहा कि बीजेपी के पास पर्याप्त बहुमत नहीं है, इसलिए वह अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं.

 

 

 

 

 

 

सौजन्य : जी न्यूज

28 November, 2019

ममता सरकार को बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने 24,000 स्कूल टीचर्स की भर्ती रद्द की
2016 में पश्चिम बंगाल सरकार ने स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती निकाली थी।
इंसानियत शर्मसार हुई पत्नी के सामने महिला रेप से किया , धर्म बदलने को भी मजबूर किया
शिकायत के आधार पर 7 लोगों पर मामला दर्ज
युपी मै मायावती को झटका बरेली से बसपा उम्मीदवार का पर्चा निरस्त हुआ ,
क्या कारण है जाने ।
प्रधानमंत्री की ही देन है कि कांग्रेस, सपा और बसपा सबको राम कहने के लिए मजबूर हुए : मुख्यमंत्री योगी
मुख्यमंत्री बोले, देश की आस्था, सुरक्षा और विकास से वंचित रखने वालों को एक-एक वोट के लिए है तरसाना
एकनाथ खडसे को दाऊद और छोटा शकील से जान से मारने की धमकी मिली,
धमकी भरे कॉल के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।