Hindi News Portal
मध्यप्रदेश

इंदौर / और होटल व्यवसाई और अख़बार के मालिक के मकान और होटल के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला

इंदौर. सालो से चल रहे होटल में अवैध धंधे में लिप्त औरअखबार की आड़ में अवैध निर्माण किये हुए फरार इनामी आरोपी जीतू सोनी केघर 'जग विला', होटल माय होम, बेस्ट वेस्टर्न और ओ टू पर निगम व्दारा अवैध निर्माण पर गुरुवार सुबह 6 बजे से एक साथ कार्रवाई प्रारंभ की गई। गुरुवार सुबह 12 पोकलेन, 300 निगमकर्मी, 250 मजदूर और भारी संख्या में पुलिस बल की मौजुदगी में जीतू सोनी के अवैध निर्माण को तोड़ने का कार्य प्रारंभ हुआ। कार्रवाई के दौरान माय होम, ओ-टू और बेस्ट वेस्टर्न होटल तक पहुंचने के सभी मार्ग बंद कर दिए गए थे। अवैध निर्माण तोड़ने की कार्रवाई अभी भी जारी है। कार्रवाई के लिए निगम ने 300 कर्मचारियों की टीम बनाई है, जिसे चार अपर आयुक्त के निर्देश में कार्यवाही की जारही है ।

इससे पहले बुधावार देर रात पुलिस ने सोनी के सभी होटल खाली करा लिए थे। तुकोगंज स्थित बेस्ट वेस्टर्न के गेस्ट को बाहर कर दिया गया था। पुलिस जीतू के बेटे अमित सोनी और मुक्त कराई गई सभी 67 युवतियों को दो बसों में लेकर माय होम भी पहुंची। उसे भी देर रात तक खाली करा लिया गया। निगम ने अवैध निर्माण पर कार्रवाई के लिए बुधवार रात से ही पोकलेन, जेसीबी, डंपर पहुंचाना शुरू हो गए थे।
कार्रवाई के दौरान सोनी के होटल माय होम से घरेलू गौस टंकियों का जखीरा बरामद किया गया। पुलिस का कहना है कि खाद्य विभाग को इस संबंध में सूचना दे दी गई है, इस मामले में वही कार्रवाई करेगा। एक और प्रकरण दर्ज होसकता है |
एक साथ चार स्थानों पर तोड़फोड़ की कार्रवाई के लिए निगम ने 250 से अधिक मजदूरों को बुलाया था। अवैध निर्माण को तोड़े जाने का माहौल पुलिस और प्रशासन द्वारा 4 दिन से बनाया जा रहा था।
तहसीलदार द्वारा 2004 में माय होम के मालिक जीतू सोनी को नोटिस जारी किया गया था। रहवासी क्षेत्र में बगैर डायवर्शन कराए होटल संचालित किए जाने के संबंध में यह नोटिस जारी किया गया था
तीनों होटलों के बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर पर अतिरिक्त निर्माण के साथ पार्किंग पर कब्जे, अवैध निर्माण सामने आए हैं। सभी अवैध निर्माण तोड़े जा रहे है।
अफसरों के मुताबिक, बंगले में निगम ने 2100 वर्गफीट पर निर्माण की अनुमति दी थी, लेकिन 7 हजार वर्गफीट निर्माण कर लिया गया। कार्रवाई में तीन चौथाई निर्माण ध्वस्त किया जा रहा है। सोनी के आलोक नगर बंगले पर गुरुवार सुबह 5.30 बजे पुलिस व प्रशासन की टीम पहुंच गई थी। बिजली विभाग की टीम भी साथ थी। पोकलेन और जेसीबी ने दोनों छोर से बंगला तोड़ना प्रारंभ किया। बंगले के बीच के हिस्से को छोड दोनों हिस्सों को तोड़ दिया गया।
सोनी की वैध-अवैध संपत्तियों की जानकारी निकालने के लिए निगम अफसरों को चिट्‌ठी लिखी है। जो 35 से ज्यादा रजिस्ट्रियां मिली हैं, उन सभी में क्रेता पक्ष जीतू सोनी और कंपनी है, इसलिए सभी बेचने वाले पक्षों को बुलाकर पूछताछ कर रहे हैं। माय होम स्थित ऑफिस को सील कर दिया है। यहां भी 100 से ज्यादा फाइलें व दस्तावेज मिले हैं। इनकी पड़ताल कर रहे हैं।
साउथ तुकोगंज स्थित होटल बेस्ट वेस्टर्न में पुलिस अवैध निर्माण को लेकर निगम के नोटिस पर गुरुवार को हाई कोर्ट में सुनवाई भी होनी है। बुधवार को होटल प्रबंधन ने नोटिस को लेकर कोर्ट में अर्जी दायर की तो महज तीन घंटे में निगम ने जवाब पेश कर दिया।
एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र ने बताया कि एमआईजी थाने में दर्ज आईटी एक्ट केस में फरार इनामी आरोपी जीतू सोनी का बुधवार को गिरफ्तारी वारंट जारी हो गया। उसकी तलाश में देवास, उज्जैन और कुछ अन्य शहरों में दबिश दी और जल्द ही गिरफ्तादार किया जा सकता है

05 December, 2019

देश की जनता अपना अमूल्य मत इंडी गठबंधन को देकर खराब नहीं करेगी - डॉ. नरोत्तम मिश्रा
इंडी गठबंधन बेल और जेल वाले नेताओं का जमावड़ा है,
कूनो राष्ट्रीय उद्यान मै चीतों की वजह से आदिवासियों की जिंदगी बदल रही ,
सहरिया जनजाति के लिए आरक्षित श्योपुर के कराहल ब्लाक से रिपोर्ट
नागौद के नाराज भाजपा विधायक को मनाने प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे
सिद्धार्थ कुशवाहा कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं
अमित शाह ने छिंदवाड़ा में ऊंट खाना स्थित राम मंदिर में दर्शन किए
रोड शो हुआ, और पार्टी के नेताओं को जीत का मंत्र भी दिया।
राजगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार के माथे पर मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य बनाने का कलंक है :शिवराज
पूर्व मुख्यमंत्री ने राजगढ़ लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी रोडमल नागर के समर्थन में जनसभा और नामांकन दाखिल कार्यक्रम में हुए शामिल। -