Hindi News Portal
विदेश

नागरिक संशोधन कानून पर पाकिस्तान फैला रहा अफवाह, हाथ लगे सबूत

नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून के लोकसभा और राज्यसभा में पास होने के बाद पाकिस्तान (Pakistan) बौखलाया हुआ है. पाकिस्तान के प्रधानंमत्री इमरान खान और उनके मंत्री इस कानून पर अपना राग अलाप चुके हैं. अब पाकिस्तान अलग-अलग हथकंडे अपनाकर भारत के खिलाफ साजिश रच रहा है. सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान सोशल मीडिया (Social Media) पर भारतीयों के फेक अकाउंट (Fake Account) बनाकर अफवाह फैला रहा है. बताया जा रहा है कि इन फेक अकाउंट की संख्या हजारों में है.

पाकिस्तान में 5000 एक्टिव फेक अकाउंट का पता चला है जिनके जरिए ये नागरिकता संशोधन कानून के बारे में गलत अफवाह फैला रहे हैं. सबसे खास बात यह है कि ये सारे फेक अकाउंट भारतीयों के नाम से बनाए गए हैं जिससे लोगों को भ्रमित करने में आसानी रहे. भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने बनाए गए फेक अकाउंट पर कड़ी नजर रखनी शुरु कर दी है. जिससे देश में किसी भी तरह का असुरक्षा का भाव पाकिस्तान न फैला पाए.

इमरान को भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार का जवाब
इससे पहले इमरान खान ने कहा था कि यह ‘झूठ’ पर आधारित है. इमरान को जवाब देते हुए भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा था कि, 'पाक पीएम इमरान खान को गैर-जरूरी बयान देने के बजाय अपने देश में अल्पसंख्यकों की स्थिति पर ध्यान देना चाहिए.

इमरान का नागरिकता संशोधन विधेयक (सीएबी) के बारे में ट्वीट
इमरान के नागरिकता संशोधन विधेयक (सीएबी) के बारे में ट्वीट करते ही लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया. लोकसभा व राज्यसभा दोनों सदनों से इस विधेयक के पारित होने के बाद खान की टिप्पणी पर लोगों ने पलटवार करते हुए सोशल मीडिया पर सवाल दागे और कुछ लोगों ने जमकर मजाक भी बनाया.

खान ने ट्वीट किया, "हम भारतीय लोकसभा के नागरिकता कानून की कड़ी निंदा करते हैं, जो अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार कानून और पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय समझौतों के सभी मानदंडों का उल्लंघन करता है."

 

 


सौजन्य ज़ी न्यूज
फ़ाइल फोटो

 

17 December, 2019

कंगाली की राह पर पाकिस्तान, एक करोड़ लोग गरीबी रेखा के नीचे जा सकते हैं ; वर्ल्ड बैंक ने जारी की रिपोर्ट
आर्थिक वृद्धि मामूली 1.8 प्रतिशत पर स्थिर रहने का अनुमान है।
रूस में फिर राष्ट्रपित बनने की ओर अग्रसर पुतिन ने नागरिकों को धन्यवाद दिया , कहा कि रूस बनेगा मजबूत
यूक्रेन युद्ध में भाग ले रहे सैनिकों के प्रति आभार भी जताया।
शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री चुने गए
गठबंधन का नेतृत्व करने के लिए शहबाज का समर्थन किया
ईरानी सेना ने पाकिस्तान में जैश अल-अदल आतंकवादी समूह के कमांडर को मार गिराया
एक-दूसरे के क्षेत्रों पर हवाई हमले के एक महीने बाद हुई है
अमेरिका में फ्लू से लगभग 15 हजार लोगों की मौत
11 हजार से अधिक फ्लू से पीडि़त रोगियों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।