Hindi News Portal
09 May, 2025
राज्य

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने के लिए आया पूरा परिवार गायब, सच्चाई जानकर रह जाएंगे हैरान

वडोदरा: विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (Statue Of Unity) को देखने के लिए हर रोज देश-विदेश से सैलानी आते हैं. ऐसे में इस जगह से जुड़ी एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां घूमने के लिए आया एक पूरा परिवार ही अचानक कहीं गायब हो गया. इसके बाद अन्य परिजनों ने इस मामले की शिकायत केवड़िया पुलिस थाने में दर्ज कराई.

वडोदरा के नवापुरा इलाके में एस.आर.पी. ग्राउंड के पीछे रहने वाला परमार परिवार अपनी कार में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने आया था. इस परिवार में कल्पेश परमार, उनकी पत्नी तृप्ति परमार, माता उषा परमार और 9 साल का बेटा और 7 साल की बेटी शामिल थे. ये लोग 29 फरवरी को घूमने के लिए आए थे और शाम को फेसबुक पर फोटो भी अपलोड की थीं लेकिन काफी समय गुजरने के बाद भी ये परिवार अपने घर नहीं पहुंचा.

पुलिस ने इस परिवार को ढूंढने के लिए मोबाइल लोकेशन और GPS सर्विलांस की मदद ली, जिसके बाद पुलिस ने कहा कि परमार परिवार डभोई की जयवीर होटल में रात्रि का भोजन करने के बाद वडोदरा की तरफ गया था लेकिन ये परिवार फिर वापस डभोई की तरफ मुड़ गया. जिसके बाद पुलिस ने कार के शंकरपुरा ब्रांच केनाल में गिरी होने का अनुमान जताया.

जब जांच शुरू की गई तो परिवार और उनकी कार कैनाल में मिली. लेकिन तृप्ति परमार अभी तक नहीं मिली हैं. पुलिस उनके शव को ढूंढने की कोशिश कर रही है. अब इस मामले को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं कि आखिर एक हंसते-खेलते परिवार के साथ ये घटना कैसे हुई. पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है.

 

 

सौजन्य : ज़ी न्यूज

07 March, 2020

टॉयलेट सीट का फ्लश बटन दबाते ही तेज धमाके के साथ, आग निकलने से युवक घायल हुआ
झुलस ने से युवक की हालत गंभीर अस्पताल में भर्ती कराया गया है,
शिमला की संजौली मस्जिद पूरी तरह अवैध घोषित, अब तीन नही पूरी मस्जिद गिराई जाएगी
नगर निगम की स्वीकृति, प्रस्तुत नहीं की
पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने के आरोप में मजदूर की पीट-पीटकर हत्या,
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 20 लोग गिरफ्तार किया
पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने के आरोप में मजदूर की पीट-पीटकर हत्या,
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 20 लोग गिरफ्तार किया
पहलगाम हमला से कश्मीर की अर्थव्यवस्था पर्यटन उद्योग पर वार 12,000 करोड़ के कारोबार पर संकट के बादल
आतंकी वारदात ने उस विकास यात्रा पर एक गंभीर ब्रेक लगा दिया है।