Hindi News Portal
राज्य

पटियाला ; पुलिस पर हमला कर निहंग सिंहों ने पुलिस कर्मी का हाथ काटा

पटियाला ; देशभर में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए पंजाब में एक मई तक कर्फ्यू लगा है और उसका उलघन करने वाले ने सनौर रोड पर सब्जी मंडी के मेन गेट पर कर्फ्यू पास के बारे में पूछने पर निहंग सिंहों ने रविवार सुबह करीब छह बजे पुलिस पार्टी पर तलवारों से हमला कर दिया। इस वारदात में एक एएसआई की कलाई कटकर अलग हो गई। थाना प्रभारी सहित कई और पुलिसवालों को गंभीर चोट आई है | घटना के बाद निहंग सिंह वहां से भाग निकले और बलबेड़ा रोड पर बने गुरुद्वारा खिचड़ी साहिब में जाकर छिप गए।

पंजाब पुलिस के कमांडो ने गुरुद्वारे को घेर लिया है और निहंगों को समर्पण की चेतावनी दी गई थी। हालांकि, वे मान नहीं रहे हैं और पुलिस को गालियां दे रहे हैं। निहंगों ने भी चेतावनी दी है कि पुलिस यहां से चली जाए क्योंकि उनके पास भी हथियार हैं और वे मोर्चा संभाल सकते हैं। आईजी जतिंदर सिंह और एसएसपी मनदीप सिंह सिद्धू गुरुद्वारे के बाहर पुलिस टीम का नेतृत्व किया। मीडिया को दूर कर दिया गया है और कैमरे पुलिस ने बंद करवा दिया था। माहौल तनावपूर्ण बना हुआ था। घायल एएसआई को पीजीआई चंडीगढ़ रिफर किया गया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

एसएसपी मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि करीब पांच निहंग सिंह एक गाड़ी में सवार होकर सब्जी मंडी पहुंचे थे। यहां मंडी के स्टाफ ने इनकी गाड़ी रोककर कर्फ्यू पास के बारे में पूछा था, ताकि मंडी में बेवजह भीड़ न हो। पास न होने पर निहंगों ने सब्जी मंडी के स्टाफ से झगड़ा करते हुए पुलिस की ओर से लगाया गया बैरिकेड तोड़ गाड़ी भगाने की कोशिश की तब इसके बाद पुलिस ने इनकी गाड़ी को घेरने की कोशिश की तो भड़के निहंगों ने तलवार से पुलिस पर हमला कर दिया और एक ASI का हाथ काट दिया और अपराधी गुरुव्दारे ने जाकर छुप गया |
पंजाब पुलिस के कमांडो गुरुद्वारे के अंदर घुस गए हैं। गोलियां चलने की आवाज आ रही है। ऑपरेशन जारी है। एसएसपी पटियाला मनदीप सिंह सिद्धू और कमांडो फोर्स गुरुद्वारे के अंदर घुसी। जिसके बाद करीब सात लोगों को गिरफ्तादार कर लिया गया है ।

 

12 April, 2020

ममता सरकार को बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने 24,000 स्कूल टीचर्स की भर्ती रद्द की
2016 में पश्चिम बंगाल सरकार ने स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती निकाली थी।
इंसानियत शर्मसार हुई पत्नी के सामने महिला रेप से किया , धर्म बदलने को भी मजबूर किया
शिकायत के आधार पर 7 लोगों पर मामला दर्ज
युपी मै मायावती को झटका बरेली से बसपा उम्मीदवार का पर्चा निरस्त हुआ ,
क्या कारण है जाने ।
प्रधानमंत्री की ही देन है कि कांग्रेस, सपा और बसपा सबको राम कहने के लिए मजबूर हुए : मुख्यमंत्री योगी
मुख्यमंत्री बोले, देश की आस्था, सुरक्षा और विकास से वंचित रखने वालों को एक-एक वोट के लिए है तरसाना
एकनाथ खडसे को दाऊद और छोटा शकील से जान से मारने की धमकी मिली,
धमकी भरे कॉल के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।