Hindi News Portal
09 May, 2025
राज्य

पटियाला ; पुलिस पर हमला कर निहंग सिंहों ने पुलिस कर्मी का हाथ काटा

पटियाला ; देशभर में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए पंजाब में एक मई तक कर्फ्यू लगा है और उसका उलघन करने वाले ने सनौर रोड पर सब्जी मंडी के मेन गेट पर कर्फ्यू पास के बारे में पूछने पर निहंग सिंहों ने रविवार सुबह करीब छह बजे पुलिस पार्टी पर तलवारों से हमला कर दिया। इस वारदात में एक एएसआई की कलाई कटकर अलग हो गई। थाना प्रभारी सहित कई और पुलिसवालों को गंभीर चोट आई है | घटना के बाद निहंग सिंह वहां से भाग निकले और बलबेड़ा रोड पर बने गुरुद्वारा खिचड़ी साहिब में जाकर छिप गए।

पंजाब पुलिस के कमांडो ने गुरुद्वारे को घेर लिया है और निहंगों को समर्पण की चेतावनी दी गई थी। हालांकि, वे मान नहीं रहे हैं और पुलिस को गालियां दे रहे हैं। निहंगों ने भी चेतावनी दी है कि पुलिस यहां से चली जाए क्योंकि उनके पास भी हथियार हैं और वे मोर्चा संभाल सकते हैं। आईजी जतिंदर सिंह और एसएसपी मनदीप सिंह सिद्धू गुरुद्वारे के बाहर पुलिस टीम का नेतृत्व किया। मीडिया को दूर कर दिया गया है और कैमरे पुलिस ने बंद करवा दिया था। माहौल तनावपूर्ण बना हुआ था। घायल एएसआई को पीजीआई चंडीगढ़ रिफर किया गया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

एसएसपी मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि करीब पांच निहंग सिंह एक गाड़ी में सवार होकर सब्जी मंडी पहुंचे थे। यहां मंडी के स्टाफ ने इनकी गाड़ी रोककर कर्फ्यू पास के बारे में पूछा था, ताकि मंडी में बेवजह भीड़ न हो। पास न होने पर निहंगों ने सब्जी मंडी के स्टाफ से झगड़ा करते हुए पुलिस की ओर से लगाया गया बैरिकेड तोड़ गाड़ी भगाने की कोशिश की तब इसके बाद पुलिस ने इनकी गाड़ी को घेरने की कोशिश की तो भड़के निहंगों ने तलवार से पुलिस पर हमला कर दिया और एक ASI का हाथ काट दिया और अपराधी गुरुव्दारे ने जाकर छुप गया |
पंजाब पुलिस के कमांडो गुरुद्वारे के अंदर घुस गए हैं। गोलियां चलने की आवाज आ रही है। ऑपरेशन जारी है। एसएसपी पटियाला मनदीप सिंह सिद्धू और कमांडो फोर्स गुरुद्वारे के अंदर घुसी। जिसके बाद करीब सात लोगों को गिरफ्तादार कर लिया गया है ।

 

12 April, 2020

टॉयलेट सीट का फ्लश बटन दबाते ही तेज धमाके के साथ, आग निकलने से युवक घायल हुआ
झुलस ने से युवक की हालत गंभीर अस्पताल में भर्ती कराया गया है,
शिमला की संजौली मस्जिद पूरी तरह अवैध घोषित, अब तीन नही पूरी मस्जिद गिराई जाएगी
नगर निगम की स्वीकृति, प्रस्तुत नहीं की
पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने के आरोप में मजदूर की पीट-पीटकर हत्या,
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 20 लोग गिरफ्तार किया
पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने के आरोप में मजदूर की पीट-पीटकर हत्या,
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 20 लोग गिरफ्तार किया
पहलगाम हमला से कश्मीर की अर्थव्यवस्था पर्यटन उद्योग पर वार 12,000 करोड़ के कारोबार पर संकट के बादल
आतंकी वारदात ने उस विकास यात्रा पर एक गंभीर ब्रेक लगा दिया है।