Hindi News Portal
राज्य

विकास दुबे के अंतिम संस्कार के दौरान मीडिया पर भड़क उठी पत्नी रिचा दुबे, कही ये बात...

कानपुर। गैंगस्टर विकास दुबे के भैरोघाट पर अंतिम संस्कार के दौरान पत्नी रिचा दुबे मीडिया पर भड़क उठीं। मीडिया पर भड़ास निकालते हुए विकास दुबे की पत्नी रिचा दुबे ने कहा- पहले मरवा दिया उसके बाद झूठ बोलते हो। मीडिया के लोग जब सवाल पूछने के लिए रिचा दुबे के पास गए तो रिचा ने चिल्लाते हुए कहा- पहले उसे मरवा दिया अब उसके बाद सब मिलकर झूठ बोल रहे हैं।

विकास दुबे के अंतिम संस्कार के दौरान मीडिया के लोगों पर रिचा दुबे ने जमकर अपनी भड़ास निकाली। और इसके बाद पत्रकारों ने जब सवाल पूछा कि क्या विकास दुबे का एनकाउंटर सही हुआ, तो उसके जवाब में कहा जिसने गलती करी उसको सजा मिलेगी...। एक पत्रकार ने सवाल किया कि क्या विकास दुबे के साथ सही हुआ, तो उसने सीधे कहा हां सही हुआ।


बता दें कि, कानपुर हैलट पोस्टमार्टम हाउस में विकास दुबे का बहनोई शव लेने आया था, लेकिन इस दौरान उसने किसी से भी कुछ बात नहीं की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि विकास दुबे को 3 गोली सीने में लगी थीं।
विकास दुबे की मौत पर विकास के पिता रामकुमार दुबे ने कहा है कि 'हमें किसी ने बताया कि हमारा बेटा मारा गया है हमने कहा ठीक किया गया। अंतिम संस्कार में शामिल होने के सवाल पर विकास दुबे के पिता ने कहा कि मैं उसके अंतिम संस्कार पर क्यों जाऊं। हमारा कहा वो मानता तो आज इस दशा को क्यों प्राप्त होता। उसने हमारी कभी मदद नहीं की।'

बता दें कि विकास दुबे की मां सरला दुबे ने भी अपने अपराधी बेटे का शव लेने से इंकार कर दिया है। विकास की मां ने तो कानपुर आने से ही इंकार कर दिया है। वह अभी भी लखनऊ में ही है। वह बेटे के एनकाउंटर के बाद मीडिया के सामने भी नहीं आई। विकास दुबे के शव के पोस्टमार्टम से पहले इसका कोरोना
टेस्ट कराया गया जिसकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी।

 


सौजन्य इंडिया टीवी


.

 

10 July, 2020

लाखों वाहनचालक ध्यान दें … टोल प्लाजा की पर्ची महंगी हुई , 1 अप्रैल से नई दरें लागू
करीब तीन लाख वाहन चालकों पर असर पड़ेगा।
कर्नाटक मै सूखे पर सियासत केन्द्र से पैसा नहीं मिलने का आरोप, केंद्रीय वित्त मंत्री बोलीं- एक-एक पैसा दे दिया गया है
सिद्धारमैया ने अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया
हाईकोर्ट का बड़ा फैसला ,UP मदरसा बोर्ड एक्ट 2004 असंवैधानिक करार दिया
उत्तर प्रदेश में लगभग 25 हजार मदरसे हैं
अकाली-भाजपा में जल्द हो सकता है गठबंधन का ऐलान, सीट बटवारे को लेकर मंथन
दोनों दल मिलकर चुनाव लड़ सकते हैं
चुनाव आयोग ने 24 घंटे के अंदर बंगाल के डीजीपी को फिर बदला, अब संजय मुखर्जी को कमान
आयोग ने राज्य सरकार से उसके बदले तीन नाम मांगे थे