Hindi News Portal
व्यापार

आज भी ये इमारत हर महीने करोड़ो कमा कर देती है

नई दिल्ली : प्रेम का प्रतीक ताजमहल देखने में खूबसूरत होने के साथ कमाई भी कर रहा है। वह अपनी कमाई से देश के जीडीपी में भी अपना योगदान दे रहा है। ताजमहल की कमाई का प्रमुख जरिया उसे देखने आने वाले पर्यटकों से है। भारत सरकार को ताजमहल से टिकट और अन्य स्त्रोतों से पिछले तीन सालों में 75 करोड़ से ज्यादा के राजस्व की लाभ हुआ है। यह जानकारी संसद में केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने दिया। उन्होंने बताया कि पिछले तीन सालों में ताजमहल के देख रेख व उसके मेंटेनेंस में तक़रीबन 11 करोड़ रूपये खर्च किये गए।
ताजमहल ने किस साल कितना कमाई की?
केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री द्वारा दिए आंकड़ों के अनुसार, ताजमहल ने वर्ष 2013-14 में 22.45 करोड़ रूपये, 2014-15 में 21.26 करोड़ रूपये, 2015-16 में 23.88 करोड़ रूपये तथा एक अप्रैल 2016 से जून June 2016 के बीच 8.30 करोड़ रूपये की कमाई कर चुका है।
ताजमहल पर कब कितना खर्च हुआ?
ताजमहल जैसे खूबसूरत इमारत की देखभाल में हर साल लाखों रूपये खर्च होते है। केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने बताया कि वर्ष 2013-14 में इसके संरक्षण पर 3.14 करोड़ रुपये, वर्ष 2014-15 में 4.42 करोड़ रुपये, वर्ष में 2015-16 में 3.66 करोड़ रुपये और इस साल 1 अप्रैल से 30 जून के बीच 24.71 लाख रुपये खर्च किया गया।
बेशक ताजमहल प्रति वर्ष करोड़ो की कमाई कर रहा हो, लेकिन प्रदुषण के कारण इसकी ख़ूबसूरती को गम्भीर ख़तरा है। केंद्रीय मंत्री ने ताजमहल के बदलते हुए रंग की बात को स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि ताजमहल का रंग प्राकृतिक कारणों से पीला हो रहा है।

24 July, 2016

IBFAN की जांच से बड़ा खुलासा नेस्ले कम्पनी भारत में बेचे जाने वाले शिशु आहार में चीनी अधिक मिलाती है
यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, स्विट्जरलैंड और अन्य देशों में ऐसे प्रोडक्ट चीनी-मुक्त हैं।
समोसे में कंडोम, पत्थर और तंबाकू निकले .. कर्मचारियों के उड़े होश;
वजह जानकर माथा पकड़ लेंगे आप
माफी मांगने पहुंचे बाबा रामदेव को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, आपने हर सीमा लांघ दी
अदालत ने कहा कि एक हफ्ते में जवाब दाखिल कीजिए।
भारत की ऑटो इंडस्ट्री अगले 5 साल में दुनिया में नंबर 1 होगी: केंद्रीय मंत्री गडकरी
“हम अपने काम के दम पर लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।”
वैट की ऊंची दरों के विरोध में रविवार से 3 दिन पेट्रोल पंप बंद रहेंगे, पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने किया ऐलान
पिछले सात वर्षों से डीलरों के कमीशन में कोई वृद्धि नहीं हुई है