Hindi News Portal
राज्य

गुजरात में बीजेपी के वरिष्ठ नेता भूपेन्द्र पटेल ने आज नये मुख्यतमंत्री के रूप में शपथ ली

गुजरात में भारतीय जनता पार्टी विधायक दल के नवनिर्वाचित नेता भूपेन्द्रं पटेल आज राज्या के 17वें मुख्यजमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की। शपथ ग्रहण गांधीनगर में राजभवन में हुआ। राज्य पाल आचार्य देवव्रत ने श्री पटेल को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
जहां शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित गृह मंत्री अमित शाह ,एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान और हरयाणा के सीएम मनोहरलाल खट्टर ने उन्हें बधाई दी वहीं, पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए उन्हें बधाई दी।
कर्नाटक और गोआ के मुख्यऔमंत्री भी समारोह में उपस्थित रहे।

गौरतलब है कि गुजरात में बीजेपी ने 5 साल बाद किसी पाटीदार को दोबारा राज्य की कमान सौंपी है. मोदी-शाह ने बड़ी सोची-समझी रणनीति के तहत ये कदम उठाया है. इसके जरिए पार्टी पिछले कुछ समय से नाराज पाटीदार समुदाय को खुश करना चाहती है. गुजरात में पाटीदार समुदाय धन-बल दोनों से बेहद ताकतवर है. बीजेपी के दो दशकों से जारी विजय अभियान में इस समुदाय की बड़ी भूमिका है. 2016 में आनंदीबेन पटेल ने इस्तीेफा दिया था, वो इसी समुदाय से आती हैं. भूपेंद्र पटेल के हाथों में राज्यं का नेतृत्व देकर बीजेपी के आलाकमान ने पाटीदार कार्ड खेला है.पाटीदार समुदाय की ताकत को इस बात से समझा जा सकता है कि ये राज्य. में 70 से ज्या दा चुनावी सीटों का रुख बदल सकते हैं.
इससे पहले भाजपा प्रदेश अध्यकक्ष सी आर पाटिल ने कल शाम संवाददाताओं को बताया कि पार्टी संगठन से बातचीत के बाद नई मंत्रिपरिषद का गठन एक-दो दिन बाद किया जायेगा।

 

13 September, 2021

ममता सरकार को बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने 24,000 स्कूल टीचर्स की भर्ती रद्द की
2016 में पश्चिम बंगाल सरकार ने स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती निकाली थी।
इंसानियत शर्मसार हुई पत्नी के सामने महिला रेप से किया , धर्म बदलने को भी मजबूर किया
शिकायत के आधार पर 7 लोगों पर मामला दर्ज
युपी मै मायावती को झटका बरेली से बसपा उम्मीदवार का पर्चा निरस्त हुआ ,
क्या कारण है जाने ।
प्रधानमंत्री की ही देन है कि कांग्रेस, सपा और बसपा सबको राम कहने के लिए मजबूर हुए : मुख्यमंत्री योगी
मुख्यमंत्री बोले, देश की आस्था, सुरक्षा और विकास से वंचित रखने वालों को एक-एक वोट के लिए है तरसाना
एकनाथ खडसे को दाऊद और छोटा शकील से जान से मारने की धमकी मिली,
धमकी भरे कॉल के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।