Hindi News Portal
09 May, 2025
राज्य

गुजरात में बीजेपी के वरिष्ठ नेता भूपेन्द्र पटेल ने आज नये मुख्यतमंत्री के रूप में शपथ ली

गुजरात में भारतीय जनता पार्टी विधायक दल के नवनिर्वाचित नेता भूपेन्द्रं पटेल आज राज्या के 17वें मुख्यजमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की। शपथ ग्रहण गांधीनगर में राजभवन में हुआ। राज्य पाल आचार्य देवव्रत ने श्री पटेल को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
जहां शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित गृह मंत्री अमित शाह ,एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान और हरयाणा के सीएम मनोहरलाल खट्टर ने उन्हें बधाई दी वहीं, पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए उन्हें बधाई दी।
कर्नाटक और गोआ के मुख्यऔमंत्री भी समारोह में उपस्थित रहे।

गौरतलब है कि गुजरात में बीजेपी ने 5 साल बाद किसी पाटीदार को दोबारा राज्य की कमान सौंपी है. मोदी-शाह ने बड़ी सोची-समझी रणनीति के तहत ये कदम उठाया है. इसके जरिए पार्टी पिछले कुछ समय से नाराज पाटीदार समुदाय को खुश करना चाहती है. गुजरात में पाटीदार समुदाय धन-बल दोनों से बेहद ताकतवर है. बीजेपी के दो दशकों से जारी विजय अभियान में इस समुदाय की बड़ी भूमिका है. 2016 में आनंदीबेन पटेल ने इस्तीेफा दिया था, वो इसी समुदाय से आती हैं. भूपेंद्र पटेल के हाथों में राज्यं का नेतृत्व देकर बीजेपी के आलाकमान ने पाटीदार कार्ड खेला है.पाटीदार समुदाय की ताकत को इस बात से समझा जा सकता है कि ये राज्य. में 70 से ज्या दा चुनावी सीटों का रुख बदल सकते हैं.
इससे पहले भाजपा प्रदेश अध्यकक्ष सी आर पाटिल ने कल शाम संवाददाताओं को बताया कि पार्टी संगठन से बातचीत के बाद नई मंत्रिपरिषद का गठन एक-दो दिन बाद किया जायेगा।

 

13 September, 2021

टॉयलेट सीट का फ्लश बटन दबाते ही तेज धमाके के साथ, आग निकलने से युवक घायल हुआ
झुलस ने से युवक की हालत गंभीर अस्पताल में भर्ती कराया गया है,
शिमला की संजौली मस्जिद पूरी तरह अवैध घोषित, अब तीन नही पूरी मस्जिद गिराई जाएगी
नगर निगम की स्वीकृति, प्रस्तुत नहीं की
पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने के आरोप में मजदूर की पीट-पीटकर हत्या,
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 20 लोग गिरफ्तार किया
पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने के आरोप में मजदूर की पीट-पीटकर हत्या,
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 20 लोग गिरफ्तार किया
पहलगाम हमला से कश्मीर की अर्थव्यवस्था पर्यटन उद्योग पर वार 12,000 करोड़ के कारोबार पर संकट के बादल
आतंकी वारदात ने उस विकास यात्रा पर एक गंभीर ब्रेक लगा दिया है।