Hindi News Portal
राज्य

पंजाब के नए मुख्यमंत्री के रुप मै चरनजीत सिंह चन्नी को विधायक दल ने चुने गए

चंडीगढ़: पंजाब के नए मुख्यमंत्री कांग्रेस ने चरणजीत सिंह चन्नी को अब पंजाब का सरदार बनाया है. हालांकि कांग्रेस विधायक दल की बैठक होने तक लगातार चन्नी के नाम की कहीं कोई चर्चा नहीं थी. जिन नामों पर चर्चा थी उनकी जगह कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पंजाब के नए सीएम के तौर पर चन्नी के नाम पर मुहर लगाई.
गौरतलब है कि पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के साथ लंबे समय से चल रहे विवाद के बाद आखिरकार अमरिंदर सिंह ने अपने पद को छोड़ने का फैसला किया नए मुख्यमंत्री कांग्रेस ने चरणजीत सिंह चन्नी को बनाया गया है जिसकी मोहर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लगाई .
दरअसल पंजाब के सीएम पद की रेस में लास्ट तक सबसे आगे पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ पंजाब कांग्रेस के चीफ नवजोत सिंह सिद्धू और कैप्टन अमरिंदर सिंह का विरोध करने वाले सुखजिंदर सिंह रंधावा का नाम सबसे आगे था आगामी विधान सभा चुनावों को देखते हुए पार्टी हाईकमान इन तीनों में से ही किसी एक नाम पर दांव लगाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. बल्कि कांग्रेस ने पहली बार राज्य में दलित चेहरे को आगे बढ़ाते हुए चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम बनाया.
चन्नी को सीएम बनाया जाना भले ही सरप्राइज माना जा रहा है लेकिन कांग्रेस ने उन पर दांव खेलकर दलित वोटर्स को बड़ा संदेश देने की कोशिश की है. कहा जा रहा है कि दलित नेता को सीएम बनाकर कांग्रेस ने बड़ी आबादी को साधने का काम किया है. उन्हें कमान देकर कांग्रेस हिंदू, दलित और सिखों को एक साथ साधने का प्रयास करेगी.

 

 

 

19 September, 2021

एकनाथ खडसे को दाऊद और छोटा शकील से जान से मारने की धमकी मिली,
धमकी भरे कॉल के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
सांसद रामचरण बोहरा को ई-मेल पर जान से मारने की धमकी,
लिखा- दिल्ली बहुत दूर है, रास्ते में जहां मिलोगे, तुम्हें वहीं मार देंगे
राजस्थान लोकसभा चुनाव के पहले चरण का चुनाव प्रचार आज समाप्त हो जाएगा ।
पहले चरण के 12 सीटों पर चुनाव होगे
कर्नाटक ; BJP नेता के महिला मंत्री को नींद नहीं आ रही तो एक्स्ट्रा पैग लगा लेना या.., विवादित बयान पर बव्वाल
मंत्री ने बीजेपी पर महिलाओं के अपमान का आरोप लगाया है
अखिलेश यादव ने भाजपा पर फिर साजिश करने का आरोप
गठबंधन के प्रत्याशी मनोज कुमार को वोट देने की अपील की।